Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsPAK: 8 महीने बाद होना है मुकाबला लेकिन बिक्री शुरू होते ही कुछ मिनट में बिकी मैच की सारी टिकट

घंटे भर के अंदर ही क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वन्दियों के बीच होने वाली जंग के सारे टिकट बिक गए।

03:48 PM Feb 07, 2022 IST | Desk Team

घंटे भर के अंदर ही क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वन्दियों के बीच होने वाली जंग के सारे टिकट बिक गए।

इसे भारत-पाकिस्तान मुकाबले का खुमार नहीं तो और क्या कहें?  ICC ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की तो घंटे भर के अंदर ही क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वन्दियों के बीच होने वाली जंग के सारे टिकट बिक गए। और ऐसा तब हुआ है, जब मुकाबले में अभी 8 महीने का लम्बा वक्त बाकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को खेला जाना है। 


Advertisement

दोनों टीमों के बीच होने वाला ये घमासान ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैदान MCG पर होगा। जिसके सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए हैं अब जिन क्रिकेट प्रेमियों की ख्वाहिश थी कि वो स्टेडियम में जाकर मैच देखें, उन्हें अब टीवी पर ही मुकाबले देख कर काम चलाना होगा। ICC टी20 वर्ल्ड कप इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना है। इस टूर्नामेंट की 2 लाख टिकटें अभी से बिक गई हैं, जिसमें से 60,000 टिकट केवल भारत और पाकिस्तान मुकाबले की हैं, जो कि हाउसफुल हो चुका है। 

 


T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें 23 अक्टूबर को 7वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुई 6 भिडंत में भारत 4 जीता है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 1 बार जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी रहा है। यानी कुल मिलाकर दबदबा भारत का है। लेकिन इस दबदबे को पिछली बार पाकिस्तान ने जीत कर चुनौती दी है। लिहाजा इस बार पिछली गलतियों को सुधर कर टीम इंडिया ने मैदान पर उतरना होगा।  भारत – पाकिस्तान मैच के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप स्टेज पर होने वाले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ वाले मैचों की टिकट भी काफी हद तक बिक चुके हैं।


Advertisement
Next Article