Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsSA: जोहानिसबर्ग में 7 विकेट चटकाने के बाद शार्दुल ने कह दी ये बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कमाल का खेल दिखाया।

01:06 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कमाल का खेल दिखाया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कमाल का खेल दिखाया। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से शार्दुल ने सभी का दिल तो जीता ही साथ ही इंडिया की मैच में वापसी भी कराई। शार्दुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट चटकाए है उन्होंने सिर्फ 61 रन देकर 7 कामयाबियां हासिल की और ये उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी है। लेकिन शार्दुल ने कहा की उनका बेस्ट आना अभी बाकि है। 

Advertisement

शार्दुल ठाकुर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से कहा कि उन्हें गेंदबाजी के दौरान पिच पर एक ऐसी दरार दिखी थी जहां से गेंद ऊपर और नीचे हो रही थी। बस उन्होंने उसी जगह गेंद फेंकने की कोशिश की और इसीलिए इस तेज गेंदबाज को कामयाबी हासिल हुई।  ठाकुर ने कहा, ‘जब मैंने गेंदबाजी शुरू की तो मैंने पाया कि पिच में एक ऐसी जगह थी जहां से गेंद ऊपर और नीचे दोनों हो रही थी। मैंने उसी लेंग्थ पर लगाकार गेंदबाजी की और वहां से गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर आ रही थी।’

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि सेंचुरियन की तरह जोहानिसबर्ग में भी तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है और यहां अच्छी लाइन-लेंग्थ पर गेंदबाजी करना अहम है। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने कहा कि जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया अब भी जीत की फेवरेट नहीं है। ठाकुर ने कहा, ‘मैच के ताजा हालात थोड़े जटिल हैं। अगर हम दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को बड़ा लक्ष्य देते हैं तो अच्छा रहेगा। क्योंकि अभी मैच में दो दिन बाकी हैं और ये पिच बल्लेबाजी के लिए कतई आसान नहीं है। टीम के नजरिए से हमें बड़ा स्कोर बनाना होगा।’


Advertisement
Next Article