INDvsSA: जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत को तगड़ा झटका, विराट कोहली हुए प्लेइंग 11 से बाहर
भारत को जोहानिसबर्ग टेस्ट में जोरदार झटका है। टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं
भारत को जोहानिसबर्ग टेस्ट में जोरदार झटका है। टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस के लिए मैदान में आए केएल राहुल ने बताया कि विराट कोहली को अपर बैक में प्रॉब्लम है, जिस वजह से वो इस टेस्ट में नहीं खेल रहे। हालांकि, कोहली के केप टाउन में खेले जाने वाले तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलने के पूरे आसार है।
विराट कोहली के जोहानिसबर्ग टेस्ट से बाहर होना टीम के साथ साथ खुद कोहली के लिए भी बड़ा झटका है क्योंकि वो अब इस सीरीज में अपना 100वां टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। कोहली अब तक 98 टेस्ट खेल चुके हैं। ऐसे में जोहानिसबर्ग में वो अपना 99वां टेस्ट खेलते और फिर केप टाउन में 100वां। लेकिन, इंजरी ने उनके 100वें टेस्ट को खेलने के इंतजार को बढ़ा दिया है। जोहानिसबर्ग टेस्ट में विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
वैसे विराट कोहली का दूसरे टेस्ट में नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए मैच में बड़ा नुकसान साबित हो सकता है दरअसल, इसके पीछे है जोहानिसबर्ग में उनका रिकॉर्ड। विराट कोहली वांडरर्स मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज तो हैं साथ ही दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी हैं। विराट कोहली ने जोहानिसबर्ग में अब तक 310 रन बनाए हैं।