INDvsSA: सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद होटल स्टाफ के साथ कोहली ने किया डांस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ज़िंदा दिल इंसान है इसका उदहारण हमने कई बार देखा है वो मैदान में अपना पूरा अग्रेशन दिखाते हैं
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ज़िंदा दिल इंसान है इसका उदहारण हमने कई बार देखा है वो मैदान में अपना पूरा अग्रेशन दिखाते हैं तो वहीं कोई मोमेंट इंजॉय करने का मौका भी नहीं छोड़ते। ऑन द फील्ड हो या ऑफ द फील्ड डांस करने का जब भी मौका मिलता है, तो विराट पीछे नहीं हटते। सेंचुरियन में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद भी विराट होटल के स्टाफ के साथ डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट इस वीडियो में अपने हाथ में कुछ सामान उठाए हुए हैं, लेकिन उनके डांस मूव्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। आपको बता दे सेंचुरियन टेस्ट के आखरी दिन भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम को 113 रनों से पटखनी दी थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां एक दिन का पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ा था, लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया ने चार से कम दिन के समय में मैच अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई, जबकि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने जबर्दस्त गेंदबाजी की। केएल राहुल को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जाना है। सेंचुरियन में टीम इंडिया ने पहली बार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद सेंचुरियन पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच में मात देने वाली टीम इंडिया दुनिया की तीसरी टीम है।