INDvsSA: बारिश बिगाड़ सकती है जोहान्सबर्ग का खेल, 5 में से 4 दिन बारिश होने की 50-50 संभावना
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने मैदान पर उतरेगी। ये मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने मैदान पर उतरेगी। ये मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया के पास जोहान्सबर्ग में इतिहास बदलने का शानदार मौका है। क्योंकि पिछले 29 साल में भारतीय टीम आज तक अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया के पास दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक सीरीज जीतने का बढ़िया मौका रहेगा।
हालांकि, बारिश भारतीय टीम की जीत की राहों में परेशानी खड़ी कर सकती है। दरअसल, जोहान्सबर्ग में शनिवार और रविवार को बारिश हुई थी। वहीं, मुकाबले के पहले दिन भी बारिश की प्रीडिक्शन की गई है। सोमवार को यानी मैच के पहले दिन 70 से 60 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई जा रही है। लेकिन भारतीय फैंस के चिंता की खबर ये है कि दूसरे दिन भी बारिश की 50 से 60% संभावना है। हालांकि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, चौथे दिन फिरसे 60 से 70 % और 5वें दिन 50 से 60% बारिश की आशंका है।
भारतीय टीम के लिए ये खबर ज्यादा खराब इसलिए भी है क्योंकि जोहान्सबर्ग को टीम इंडिया का गढ़ कहा जा सकता है। भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने कुल 5 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को यहां मात नहीं दे पाई।