INDvsSA: शार्दुल ठाकुर ने जोहानिसबर्ग में पलटा मैच का पासा, 5 ओवर में चटका दिए 3 विकेट
जोहानिसबर्ग टेस्ट का आज दूसरा दिन है जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम में अच्छी शुरुआत की अफ्रीकी टीम के दोनों शुरूआती बल्लेबाज क्रीज पर जम गए थे।
जोहानिसबर्ग टेस्ट का आज दूसरा दिन है जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम में अच्छी शुरुआत की अफ्रीकी टीम के दोनों शुरूआती बल्लेबाज क्रीज पर जम गए थे। डीन एल्गर और कीगन पीटरसन की जोड़ी ने 200 से ज्यादा गेंद खेल ली थी ऐसा लग रहा था कि अब साउथ अफ्रीकी टीम भारत पर आसानी से बढ़त बना लेगी। लेकिन ऐसे वक्त में शार्दुल ठाकुर ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद अक्सर उनके की जाती है शार्दुल ठाकुर ने लंच से ठीक पहले सिर्फ 5 ओवरों में खेल को पूरी तरह पलट दिया।
शार्दुल ठाकुर ने लंच से पहले साउथ अफ्रीका के 3 विकेट गिरा दिए। शार्दुल ने सबसे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को निपटाया, उसके बाद अर्धशतक जमाने वाले कीगन पीटरसन को पवेलियन वापस भेजा। फिर देखते ही देखते शार्दुल ने रासी वैन डार दुसां का भी विकेट झटक लिया। कप्तान केएल राहुल ने शार्दुल ठाकुर को गेंद थमाई उस थमाई थी जब क्रीज पर सेटल बल्लेबाज़ थे लेकिन ठाकुर ने निराश नहीं किया और शानदार गेंदबाज़ी की।
शार्दुल ठाकुर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया लेकिन पहले दिन हेड कोच राहुल द्रविड़ उनसे थोड़े निराश दिखाई दिए थे। दरअसल शार्दुल ठाकुर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे और सिर्फ 5 गेंदों में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया, शार्दुल खाता तक नहीं खोल सके थे जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में अपनी आंखें बंद करते हुए दिखे थे।