Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsSA: रोहित शर्मा के सर चढ़ा फिटनेस का भूत, वजन कम करने की धून सवार

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा आजकल अपनी चोटों से काफी परेशान हैं वो अभी हैमस्ट्रिंग और घुटने की परेशानियों से जूझ रहे हैं।

12:25 PM Jan 04, 2022 IST | Desk Team

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा आजकल अपनी चोटों से काफी परेशान हैं वो अभी हैमस्ट्रिंग और घुटने की परेशानियों से जूझ रहे हैं।

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा आजकल अपनी चोटों से काफी परेशान हैं वो अभी हैमस्ट्रिंग और घुटने की परेशानियों से जूझ रहे हैं। इन चोटों से उभरने के लिए रोहित शर्मा को नेशनल क्रिकेट अकादमी के एक्सपर्ट्स ने वजन कम करने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट में चल रही ख़बरों के मुताबिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि वजन कम करने से हैमस्ट्रिंग और घुटने पर दबाव कम पड़ेगा। और शायद इसी सलाह के बाद रोहित शर्मा ने वजन कम करने की कसम खा ली है। 

Advertisement

रोहित आजकल ट्रेनिंग सेशन में खूब पसीना बहा रहे हैं। खबरों की मानें, तो रोहित 3 दिन के ब्रेक के बाद फिर से एनसीए (NCA) पहुंच गए हैं और अपनी फिटनेस पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है। रोहित अभी अपने अन्य टीम के साथियों रवींद्र जडेजा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और संजू सैमसन के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

आपको बता दें रोहित अभी साउथ-अफ्रीका में चल रहे भारत दौरे से चोट के कारण बाहर हैं। उनकी जगह केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। खबरों की मानें तो, उन्हें 5-6 किलो वजन कम करने का टारगेट दिया गया है।भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में भी हिटमैन पहले से ज्यादा स्लिम दिख रहे थे। इस तस्वीर में हिटमैन के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी नजर आ रहे हैं।


Advertisement
Next Article