INDvsWI: डेब्यू मैच में कमाल दिखाने वाले रवि बिश्नोई की कप्तान रोहित ने की जमकर तारीफ
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन जीत हासिल की है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन जीत हासिल की है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता। भारत की जीत की के हीरो और मैन ऑफ द मैच रहे 21 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, जिन्होंने इसी मैच में अपना डेब्यू भी किया और सिर्फ 17 रन पर दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज़ की।
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बिश्नोई की जमकर तारीफ की। रोहित ने उन्हें को बेहद प्रतिभाशाली बताते हुए कहा कि टीम को उनमें कुछ अलग दिखा। भारतीय कप्तान ने कहा, “बिश्नोई काफी प्रतिभाशाली है और इसलिए हमने सीधे उसे स्क्वॉड में शामिल कर लिया। हमें उसमें कुछ अलग दिखाई देता है।” भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि बिश्नोई की गेंदबाजी के कारण टीम को कई तरह के विकल्प मिलते हैं।
उन्होंने कहा, “उसके पास कई तरह की विविधताएं और काबिलियत हैं। वह किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकता है और इससे हमें बाकी गेंदबाजों को बदलने के लिए कई तरह के विकल्प मिलते हैं।” हालांकि, रोहित ने ये भी साफ किया कि अच्छी प्रतिभा के बावजूद टीम को उनका बेहतर इस्तेमाल करना जरूरी है। कप्तान के मुताबिक, “भारत के लिए उसके पहले मैच से काफी खुश हूं और उसका भविष्य भी काफी चमकीला है और अब ये हम पर निर्भर करता है कि हम उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं।”