INDvsWI: पंत को नज़रअंदाज़ कर रोहित ने मानी कोहली की बात और टीम इंडिया को मिल गया बड़ा विकेट
विराट के डीआरएस की वजह से ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अहम विकेट मिला।
मैच के 22वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने जबर्दस्त लेग स्पिन फेंकी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेमारा ब्रूक्स ने गेंद को फ्रंट फुट पर खेलने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान गेंद ने उनके बल्ले का महीन सा किनारा लिया और गेंद सीधा पंत के हाथों में गई। जबर्दस्त अपील की गई लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया। हालांकि गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लगा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था और वो काफी आत्मविश्वास में दिखे। हालांकि विकेटकीपर पंत के मुताबिक गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया था तभी शॉर्ट कवर पर खड़े विराट कोहली ने रोहित शर्मा को कहा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है और बाद मे पैड और बैट का संपर्क हुआ है।
विराट कोहली की बात में काफी विश्वास झलक रहा था और इसलिए रोहित पंत की बात ना मानकर पूर्व कप्तान की सुनी। रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और विकेट भारत को मिला। इन सभी खिलाड़ियों की आवाज स्टंप माइक पर कैद हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।