Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsWI: बतौर ओपनर रन बनाने के मामले में कोई नहीं है हिटमैन के आसपास

कप्तान रोहित ने पहले मुकाबले में खुद सबसे ज्यादा रन बनाए थे। और उन्होंने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। रोहित का वनडे में यह 44वां अर्धश​तक है।

12:01 PM Feb 09, 2022 IST | Desk Team

कप्तान रोहित ने पहले मुकाबले में खुद सबसे ज्यादा रन बनाए थे। और उन्होंने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। रोहित का वनडे में यह 44वां अर्धश​तक है।

टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में धमाकेदार जीत हासिल की। पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पीटकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित ने पहले मुकाबले में खुद सबसे ज्यादा रन बनाए थे। और उन्होंने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। रोहित का वनडे में यह 44वां अर्धश​तक है। 

Advertisement


ये पहली बार नहीं है जब बतौर ओपनर रोहित ने शानदार पारी खेली बल्कि पिछले कुछ सालों में उनसे बेहतर ओपनर कोई नहीं है। रोहित का वनडे में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह सलामी बल्लेबाज के रूप में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनका ये रिकॉर्ड 2013 के बाद से अब तक का है। हिटमैन ने 2013 के बाद से अब तक वनडे में बतौर ओपनर किसी भी टीम के बल्लेबाज से ज्यादा 7269 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 58.62 का औसत रहा है।



इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के ही शिखर धवन हैं। धवन ने 2013 के बाद से अब तक वनडे में बतौर ओपनर 6205 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 47.00 का रहा है। वहीं साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक 46.61 की औसत से 5500 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच चौथे और हाशिम अमला पांचवें नंबर पर है।


Advertisement
Next Article