INDvsWI: T20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को बनाया गया उपकप्तान, क्या नए दौर की हो रही है शुरुआत?
केएल राहुल के इस सीरीज में नहीं खेलने के बाद बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी सौंपी है।
BCCI ने सोमवार को एलान किया की वॉशिंगटन सुंदर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे लेकिन इसके साथ ही BCCI के एक और बड़ा एलान करते हुए भारतीय T20 टीम के नए उपकप्तान की घोषणा कर दी। केएल राहुल के इस सीरीज में नहीं खेलने के बाद बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड के इस फैसले से ऐसा लगता है कि बीसीसीआई पंत के भविष्य को लेकर अपना विज़न साफ़ कर रही है।
आपको बता दें, राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल के कारण टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं, उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में चुना गया है। वहीं बात वॉशिंगटन सुंदर की करें तो उन्हें भी तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गयी थी। इस चोट की वजह से वह पूरी टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं। और उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं ऋषभ पंत की बात करे तो उन्हें काफी पहले से ही धोनी की तरह ही देखा गया था। उनकी बल्लेबाज़ी से लेकर विकेटकीपिंग तक उनकी तुलना अक्सर धोनी से की जाती थी लेकिन कप्तानी के बारे में कभी कुछ नहीं कहा गया मगर अब ऋषभ के इस सफर की शुरुआत होती भी दिख रही है। IPL में दिल्ली कैपिटल्स की शानदार कप्तानी करने के बाद ऋषभ से अब यही उम्मीद है की वो टीम इंडिया में भी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाए।