Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsWI: रोहित ने दिखाया कप्तानी का कमाल, गेंदबाज़ों संग मिलकर हारी बाज़ी को पलटा

रोहित शर्मा भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से ही वेस्टइंडीज के दांत खट्टे कर दिए।

12:15 PM Feb 10, 2022 IST | Desk Team

रोहित शर्मा भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से ही वेस्टइंडीज के दांत खट्टे कर दिए।

रोहित शर्मा भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से ही वेस्टइंडीज के दांत खट्टे कर दिए। इस मैच में भारतीय टीम 50 ओवर में महज 237 रन बना पाई थी लेकिन रोहित ने अपने दमदार प्लान से इस स्कोर को भी पहाड़ समान बना दिया। वेस्टइंडीज के ओपनर शे होप और ब्रैंडन किंग ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन 8वें ओवर में रोहित शर्मा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर आए और उन्होंने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया। 


Advertisement


रोहित शर्मा ने विंडीज कप्तान पूरन को भी अपने जाल में फंसा कर  प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों चलता किया।  इसके बाद रोहित ने उन्हें अटैक से हटाकर शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी सौंपी। रोहित की इस रणनीति को देख कमेंटेटर भी हैरान रह गए। लेकिन रोहित का ये दांव भी काम कर गया और शार्दुल ने जेसन होल्डर का बड़ा विकेट चटका दिया। ऐसे ही रोहित ने शैमराह ब्रूक्स को भी दीपक हुड्डा के हाथों पवेलियन भिजवाया। 

रोहित शर्मा की ऐसी कमाल की कप्तानी देख वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप भी काफी इम्प्रेस हुए। इयान बिशप ने कहा- रोहित शर्मा हमेशा विकेट के शिकार में लगे रहते हैं, यही उनकी कप्तानी की सबसे अहम बात है। बता दें दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के 237 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रनों पर ही सिमट गयी। इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे जिन्होंने 9 ओवर में महज 12 रन देकर 4 विकेट लिए। 

Advertisement
Next Article