INDvsWI: आज दिखेगी टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारी, टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में आज
सीरीज का पहला टी20 मैच आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने के बाद आज से भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला टी20 मैच आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हुई वनडे सीरीज तो पूरी तरह से एकतरफा रही थी। लेकिन टी20 सीरीज की बात अलग है। दोनों ही टीमों ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी एक जैसा खेल दिखाया था तो ऐसे में इस सीरीज में जोरदार टक्कर दिखने की उम्मीद है।
टी20 विश्व कप में दोनों ही टीमें सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थीं जिसने हर किसी को चौंकाया था। लेकिन इसके बाद दोनों टीम अपने अपने घर पर शानदार सीरीज जीतकर आई है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेली और क्लीन स्वीप किया। वहीं वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की थी।
इस सीरीज में वैसे तो कुछ बड़ा दांव पर नहीं लगा, लेकिन इसे साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का आगाज माना जा सकता है। और भारतीय टीम अगली कुछ सीरीजों में ही अपने 15 से 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने की कोशिश करेगी, जो विश्व कप तक टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी भूमिका को समझ जाएं।