INDvsWI: विराट कोहली और रोहित शर्मा के पीछे पड़े विंडीज गेंदबाज़, नहीं बनाने दे रहे रन
टीम इंडिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जोकि पूरी टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं उनके लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ ये वनडे सीरीज अच्छी साबित नहीं हुई है।
टीम इंडिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज़ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जोकि पूरी टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं उनके लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ ये वनडे सीरीज अच्छी साबित नहीं हुई है। हालाँकि पहले वनडे में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अगले दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली की स्थिति तो और भी खराब रही और वो तीनों ही मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे।
विराट और रोहित की ये स्थिति थोड़ी चौंकाने वाली रही और उनकी इस हालत का जिम्मेदार रहा वेस्टइंडीज का एक तेज गेंदबाज, जिसने पिछले कुछ वक्त में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल किया हुआ है। अहमदाबाद में सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन अलजारी जोसेफ का चौथा ओवर आते ही टीम को एक साथ दो झटके लग गए. पहले कप्तान रोहित शर्मा एक ड्राइव खेलने की कोशिश में गेंद को विकेट पर मार बैठे। फिर दो बॉल के अंदर विराट कोहली ने भी लेग स्टंप के बाहर जा रही गेंद में चकमा खा कर अपना विकेट गवां दिया।
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने अपने दूसरे ही ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट कर भारतीय फैंस को सकते में डाल दिया। ये पहला मौका नहीं था, जब अलजारी ने ऐसा कुछ किया। उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में भी ये कमाल किया था। तब भी अलजारी ने अपनी तेज रफ्तार और उछाल के जाल में रोहित और कोहली को फंसाकर एक ही ओवर में चलता किया था।