INDW vs AUSW: वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
INDW vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियल में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 5 विकेट के साथ शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से जेमिमा रोड्रिग्ज की शानदार शतकीय पारी के बदौलत 48.3 ओवर में हासिल कर लिया। अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। आपको बता दें कि यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले महिला वनडे में सबसे बड़ा रन चेज 330 रन का था। यह टारगेट ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत के खिलाफ इसी साल हासिल किया था।
India enters the final of Women's World Cup 2025 after beating Australia; will face South Africa in the final on 2nd November 2025. pic.twitter.com/rf2OHthLvW
— ANI (@ANI) October 30, 2025
जेमिमा रोड्रिग्ज की शानदार शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रही और टीम को फाइनल में पहुंचा। उन्होंने 134 गेंदों का सामना किया और 14 चौके मारे। तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर के साथ जेमिमा ने 167 रनों की साझेदारी बनाई। 156 गेंदों की इस साझेदारी ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। हरमनप्रीत कौर शतक से चूक गईं। उन्होंने 88 गेंद पर 89 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 17 गेंद पर 24 जबकि ऋचा घोष ने 16 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया। अंत में अमनजोत कौर ने 8 गेंद पर 15 रनों की नाबाद पारी खेली।
BCCI Women's World Cup | India's Jemimah Rodrigues hits a century in the semi-final against Australia. India 276-4, need 63 runs in 48 balls to win and advance to the final.
(Pic: BCCI Women's/X) pic.twitter.com/5JECwCFELW
— ANI (@ANI) October 30, 2025
भारत के खिलाफ लिचफील्ड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज लिचफील्ड ने मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पसीने छुड़ा दिए थे। उन्होंने 93 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के आए। यही वजह है कि उन्होंने सेमीफाइनल जैसे मंच पर भारतीय टीम के लिए एक बड़ा टारगेट सामने रख दिया। एलिसा पैरी ने भी 77 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा एशले गार्डनर अहम 63 रन बनाए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हुई। इससे पहले वो भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य सेट कर चुके थे।

Join Channel