Infinix ने लॉन्च किए Note 50 Pro और Note 50, जानें कीमत और फीचर्स
INFINIX Note 50 Pro और Note 50: 144Hz डिस्प्ले और 5200mAh बैटरी
INFINIX ने दो स्मार्टफोन Note 50 Pro और Note 50 को लॉन्च कर दिया है।
इन दोनों स्मार्टफोन में कई बड़े फीचर, Amoled डिस्पले, बड़ी बैटरी और 256 GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।
INFINIX के दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Amoled डिस्पले दिया गया है जो 144 hz को सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो तीन रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें मेन 50mp का कैमरा दिया गया है
वहीं सेल्फी की बात करें तो Note 50 Pro में 32mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Note 50 13mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन में 5200 mah की बड़ी बैटरी दी गई है
बैटरी को चार्ज करने के लिए Note 50 में 45w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और Note 50 Pro में 90w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Note 50 Pro और Note 50 में 8GB रैम और 256 GB तक का स्टोरेज दिया गया है।
वहीं कीमत की बात करें तो Note 50 Pro की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार लगभग 17 हजार रुपये है
और Note 50 की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार लगभग 15 हजार रुपये है।