For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

1 मई से महंगाई की मार, ATM चार्ज से लेकर दूध के बढ़े दाम

महंगाई की मार: ATM चार्ज और दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

12:11 PM May 01, 2025 IST | Himanshu Negi

महंगाई की मार: ATM चार्ज और दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

1 मई से महंगाई की मार  atm चार्ज से लेकर दूध के बढ़े दाम

1 मई से देश में कई बड़े बदलाव हुए है। इन बदलावों के कारण उपभोक्ताओं को महंगाई की मार का सामना करना पड़ सकता है।

उपभोक्ता महिने में 5 बार से अधिक ATM से ट्रांजैक्शन करता है तो पहले 21 रुपये का चार्ज लगता था ल

अब महीने में 5 से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर 21 रुपये के बदले 23 रुपये का चार्ज लगेगा।

बता दें कि अमूल दूध में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

1 मई से 19kg वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये घटा दी है।

घरेलू सिलेंडर के दाम  में कोई कटौती नहीं की गई है।

विमान ईंधन में 3954.38/KL कम कर दी गई है।

विमान ईंधन की कटौती की दरें 1 मई से लागू हो जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×