14 लाख फॉलोअर्स, ट्रैवल दुनिया का सुपरस्टार, 32 वर्ष की उम्र में हुआ अनुनय सूद का निधन
Influencer Anunay Sood Death: दुबई के फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का सिर्फ 32 वर्ष की उम्र निधन हो गया। कम उम्र में नाम कमाना और सिर्फ 32 वर्ष में निधन होने की खबर से फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि उनकी आखिरी पोस्ट लास वेगास की थी और परिवार ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी शेयर की है। ट्रैवल की दुनिया में अनुनय सूद ने खूब कमया था और इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।
Influencer Anunay Sood Death: ट्रैवल की दुनिया में नाम कमाया

अनुनय के निधन के बाद फैंस शॉक्ड है और परिवार ने निधन की जानकारी शेयर की है। निधन की जानकारी देने के बाद शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि अनुनय इंस्टाग्राम पर लोगो को ट्रिप पर जाने की जानकारी देते है और ट्रैवल की दुनिया में नाम कमा कर तीन साल तक फोर्ब्स की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में फीचर भी हुए थे लेकिन 32 वर्ष में निधन के बाद मौत का कारण का पता नहीं चला है।
Who was Anunay Sood?
इंस्टाग्राम में 14 लाख फॉलोअर्स के साथ ही YouTube की दुनिया में भी अनुनय ने खूब नाम कमाया था और लगभग 3.8 लाख सब्सक्राइबर YouTube में थे। अनुनय इंस्टाग्राम में रील्स और व्लॉग्स के जरिए ट्रिप की जानकारी देते थे जिससे वर्ष 2022 से 2024 तक फोर्ब्स इंडिया की 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट मे अपनी जगह बनाई थी। इतना ही नहीं फोर्ब्स ने फेमस अनुनय को दुबई का फोटोग्राफर तक करार दिया था।
Anunay Sood Fans Shocked

इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के अज्ञात निधन के बाद परिवार ने इंस्टाग्राम से निधन की जानकारी देते हुए कहा कि अत्यंत दुख के साथ अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है। इस दौरान फैंस से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी सहानुभूति दिखाएं और घर के बाहर भीड़ न लगाएं। साथ ही परिवार ने कहा कि दुआओं और शुभकामनाओं में याद रखें।

Join Channel