W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

14 लाख फॉलोअर्स, ट्रैवल दुनिया का सुपरस्टार, 32 वर्ष की उम्र में हुआ अनुनय सूद का निधन

10:57 AM Nov 06, 2025 IST | Himanshu Negi
14 लाख फॉलोअर्स  ट्रैवल दुनिया का सुपरस्टार  32 वर्ष की उम्र में हुआ अनुनय सूद का निधन
Influencer Anunay Sood Death (source: social media)
Advertisement

Influencer Anunay Sood Death:  दुबई के फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का सिर्फ 32 वर्ष की उम्र निधन हो गया। कम उम्र में नाम कमाना और सिर्फ 32 वर्ष में निधन होने की खबर से फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि उनकी आखिरी पोस्ट लास वेगास की थी और परिवार ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी शेयर की है। ट्रैवल की दुनिया में अनुनय सूद ने खूब कमया था और इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।

Influencer Anunay Sood Death: ट्रैवल की दुनिया में नाम कमाया

Influencer Anunay Sood Death
Influencer Anunay Sood Death (source: social media)

अनुनय के निधन के बाद फैंस शॉक्ड है और परिवार ने निधन की जानकारी शेयर की है। निधन की जानकारी देने के बाद शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि अनुनय इंस्टाग्राम पर लोगो को ट्रिप पर जाने की जानकारी देते है और ट्रैवल की दुनिया में नाम कमा कर तीन साल तक फोर्ब्स की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में फीचर भी हुए थे लेकिन 32 वर्ष में निधन के बाद मौत का कारण का पता नहीं चला है।

Who was Anunay Sood?

इंस्टाग्राम में 14 लाख फॉलोअर्स के साथ ही YouTube की दुनिया में भी अनुनय ने खूब नाम कमाया था और लगभग 3.8 लाख सब्सक्राइबर YouTube में थे। अनुनय इंस्टाग्राम में रील्स और व्लॉग्स के जरिए ट्रिप की जानकारी देते थे जिससे वर्ष 2022 से 2024 तक फोर्ब्स इंडिया की 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट मे अपनी जगह बनाई थी। इतना ही नहीं फोर्ब्स ने फेमस अनुनय को दुबई का फोटोग्राफर तक करार दिया था।

Anunay Sood Fans Shocked

Who was Anunay Sood?
Who was Anunay Sood? (source: social media)

इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के अज्ञात निधन के बाद परिवार ने इंस्टाग्राम से निधन की जानकारी देते हुए कहा कि अत्यंत दुख के साथ अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है। इस दौरान फैंस से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी सहानुभूति दिखाएं और घर के बाहर भीड़ न लगाएं। साथ ही परिवार ने कहा कि दुआओं और शुभकामनाओं में याद रखें।

ALSO READ: न्यूयॉर्क में रच गया इतिहास! पहली बार कोई भारतवंशी और मुस्लिम बना मेयर, ट्रंप के सामने होगी बड़ी चुनौती

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×