For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: दुनिया के सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल से दिखती है समुद्र के अंदर की दुनिया

08:35 PM Mar 14, 2024 IST | Ritika Jangid
viral video  दुनिया के सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल से दिखती है समुद्र के अंदर की दुनिया

समुद्र के अंदर की दुनिया कैसी होती है, यह जानने की जिज्ञासा सभी के मन में होती है। अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक कपल ने दुनिया के सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल के कमरे में ठहरे हैं। वीडियो में समुद्र के अंदर का नजारा देख यूजर्स मंत्रमुग्ध हो गए।

Influencer Couple Gives Tour Of World’s Most Expensive Underwater Hotel room

 

समुद्र के अंदर की दुनिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @karaandnate नामक अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “क्या आप यहां रहेंगे? इंफ्लूएंसर कपल कारा और नैट ने वीडियो में होटल के कमरे का पूरा टूर कराया है। वीडियो की शुरुआत नैट होटल का रास्ता दिखाता है। जैसे ही कपल लिफ्ट से बाहर निकलते हैं, वह हॉल में एंटर करते हैं, जो एक शानदार बेडरूम की ओर ले जाता है। यहां एक लक्जरी किंग-साइज बेड, पर्सनल सिटिंग एरिया, एक सेंसर-रेगुलेटेड टॉयलेट, एक वॉटर-ग्लास सिलिंग और समुद्र के शानदार सीन के साथ, होटल में यह सब है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kara and Nate (@karaandnate)

यह वीडियो @karaandnate नामक अकाउंट ने शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो को अब तक 70 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। वहीं लोग वीडियो देख कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं देने से नहीं रुक रहे हैं। अंडरवॉटर होटल में जाने की किसी यूजर ने इच्छा जताई तो किसी ने वीडियो देख ही तोबा-तोबा कर लिया।

लाखों में है एक रात का किराया

Influencer Couple Gives Tour Of World’s Most Expensive Underwater Hotel room

मालदीव में कॉनराड मालदीव रंगाली आईलैंड रिसॉर्ट में 'द मुराका' नाम का ये लक्जरी दो-लेयर रेसिडेंट है। इसे 2018 नवंबर महीने में खोला गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह समुद्र तल से 16 फीट नीचे डूबा हुआ है, जिसमें 180 डिग्री के गुंबद से छिपा हुआ एक मास्टर बेडरूम है। होटल 24-घंटे बटलर और शेफ, स्पा ट्रीटमेंट, ऑन-कॉल फिटनेस ट्रेनर और पर्सनल जेट स्की सहित सुविधाएं भी प्रदान करता है। यहां पर एक रात रुकने की कीमत 50,000 डॉलर यानी लगभग 41 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×