W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंसानियत अभी जिंदा है, इंफ्लुएंसर ने बेघर महिला को गिफ्ट किया अपार्टमेंट, वीडियो में देखें महिला का रिएक्शन

07:00 AM Jul 24, 2024 IST | Simran Sachdeva
इंसानियत अभी जिंदा है  इंफ्लुएंसर ने बेघर महिला को गिफ्ट किया अपार्टमेंट  वीडियो में देखें महिला का रिएक्शन

Influencer gifted Apartment: आजकल शायद ही किसी मौड़ पर इंसानियत देखने को मिलती है। लोग अपने में ही इतने खोए हुए है कि उन्हें दूसरों का दर्द नज़र ही नहीं आता। लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जो आपके दिल को छू जाएगी। इस वीडियो (Influencer gifted Apartment) में एक बेघर महिला रोने लगती है जब उसे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपना अपार्टमेंट गिफ्ट करता है।

Advertisement

आंखों से छलकने लगे महिला के आंसू

दरअसल ये इन्फ्लुएंसर अमेरिका के फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यशायाह गरजा (Isahia Graza) है। जिनकी वीडियो देखने के बाद लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। ये महिला 10 साल से सड़क पर ही रह रही थी। जब उसे इस बारे में पता चला कि उन्हें घर दिया गया है, पहले तो वो चौंक गई और फिर उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isaiah Garza (@isaiahgarza)

Courtesy : @isaiahgarza

Advertisement

वायरल हो रही वीडियो (Influencer gifted Apartment) में इन्फ्लुएंसर अपनी गाड़ी में बैठे हुए बेघर महिला का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद महिला से एक गिफ्ट पैकेट खोलने को कहते हैं, जिसमें से चाबी निकलती है। फिर इन्फ्लुएंसर कहते हैं, ‘मैंने आपके लिए एक घर खरीदा है’

1 करोड़ से ज्यादा बार देखी गई वीडियो

इस वीडियो (Influencer gifted Apartment) में उस महिला को उसके नए घर ले जाते हुए भी दिखाया गया है। उस घर में टीवी-बेड और सोफा के अलावा कई सुविधाएं उपलब्ध है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @isaiahgarza ने शेयर किया है।

जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘मुझे अहसास नहीं था कि 15 से अधिक वर्षों तक सड़कों पर रहने से किसी व्यक्ति को कितनी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और आघात से गुजरना पड़ता है। मुझे खुशी है कि मैं उनके जीवन में थोड़ा बदलाव लाने में सक्षम था’। इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, तुमने मुझे रुला दिया भाई. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, इंसानियत अभी जिंदा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Simran Sachdeva

View all posts

Advertisement
Advertisement
×