AI GROK के विवादित शब्दों पर सूचना मंत्रालय ने मांगा जवाब
AI GROK के अपशब्दों का प्रयोग, सूचना मंत्रालय की जांच जारी
08:20 AM Mar 21, 2025 IST | Himanshu Negi
2023 में मस्क ने AI कंपनी द्वारा विकसित, Grok को open AI के Chat GPT जैसे मेनस्ट्रीम AI मॉडल के विकल्प के रूप में डिजाइन किया गया।
चैटबॉट ने हिंदी भाषा में गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में इस मुद्दे की जांच की जा रही है।
AI बॉट ग्रोक को ट्रेनिंग देने में इस्तेमाल किए गए डेटासेट पर जवाब मांगा गया है।
बता दें कि X यूजर को गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर विवाद खड़ा हो गया है।
ग्रोक ने X पर इस विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
AI चैटबॉट और उनकी ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डेटा लंबे समय से नैतिक कारणों से जांच के घेरे में है।
Health Tips: जानिए क्यों मनाया जाता है National Anemia Day
Advertisement
Advertisement