Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंफोसिस का मुनाफा 38 फीसदी बढ़ा

NULL

10:19 AM Jan 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

बेंगलुरू : वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस के मुनाफे में वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में 5,129 करोड़ रुपये वृद्धि दर्ज की गई, जो कि साल-दर-साल आधार पर 38.3 फीसदी अधिक है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 3,708 करोड़ रुपये थी। क्रमिक आधार पर भी, कंपनी के मुनाफे में 37.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो इसके पिछली तिमाही में 3,726 करोड़ रुपये थी। बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) में नियामकीय फाइलिंग में आईटी दिग्गज ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 17,794 करोड़ रुपये थी।

वहीं, एक साल पहले समान अवधि में यह 17,273 करोड़ रुपये थी। क्रमिक आधार पर भी, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो इसकी पिछली तिमाही में 17,657 करोड़ रुपये थी। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत या डॉलर के संदर्भ में कंपनी की आय में साल-दर-साल आधार पर 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जो कि तीसरी तिमाही में 79.6 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 54.7 करोड़ डॉलर थी। कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 275.5 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 255.1 करोड़ डॉलर थी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article