Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंस्पेक्टर इंद्रजीत के घर छापेमारी

NULL

11:58 AM Jun 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा नशों की तस्करी के मामले में हथियारों समेत गिरफ्तार किए गए खाकीवर्दीधारी पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह की अमृतसर स्थित आलीशान कोठी की तलाशी आज एक विशेष टीम द्वारा की गई।

Advertisement

Source

पुलिस अधिकारी और एसटीएफ टीम के सदस्य आरोपी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को साथ लेकर अमृतसर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में घर की तलाशी के साथ-साथ कुछ विशेष कागजातों को साथ ले गए। माना यह जा रहा है कि घर की तलाशी के दौरान कोठी में कई आपित्तजनक वस्तुएं भी बरामद हुई और उनसे कुछ अहम सुराग भी मिले है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त एसटीएफ की टीम इंद्रजीत सिंह को लेकर घर पहुंची तो उसने मुंह छिपाकर कोठी में दाखिला लिया। सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब इंद्रजीत सिंह को जालंधर पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सो कर उठा था। इंद्रजीत सिंह से विदेशी करंसी और हथियारों के जखीरे के साथ-साथ भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक इंस्पेक्टर इंद्रजीत के संबंध पूर्व अकाली मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के करीबियों के साथ थे। इंद्रजीत ने पिछले 10 साल के दौरान पंजाब में पूरी मौजमस्ती की और अपनी मनचाही इंच्छा के अनुसार तैनाती भी प्राप्त की। पंजाब पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी इंद्रजीत सिंह को लेकर चाटीविंड क्षेत्र में स्थित किशनगढ़ आबादी के उस घर में आ पहुंचे।

तकरीबन साढ़े तीन घंटे इंद्रजीत सिंह के आलीशान घर की तलाशी लेने उपरांत टीम वापिस रवाना हो गई। इस अवसर पर एसटीएफ के बार्डर रेंज के एआईजी रछपाल सिंह ने इस जांच संबंधी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी इस संबंध में प्रैस को शीघ्र जानकारी देंगे। फिलहाल एसटीएफ की टीम ने कोठी को सील कर दिया है और इंद्रजीत सिंह की अन्य प्रोपर्टी की जांच भी शुरू हो चुकी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article