Instagram New Feature Kya Hai: तीन नए फीचर हुए शामिल, जानें पूरी जानकारी
Instagram New Feature Kya Hai: स्मार्टफोन की दुनिया में कई ऐसे मनोरंजन के लिए प्लेटफॉर्म मौजूद है। इन्हीं में से INSTAGRAM ऐप पर लाखों की संख्या में यूजर्स है और META यूजर्स के आनंद और अनुभव को बढ़ाने के लिए नए अपडेट को शामिल करता है। अब META ने INSTAGRAM में Repost, Instagram Map और Friends tab फीचर को शामिल किया है। यह सभी फीचर SnapChat, Twitter जैसे ही है जिन्हें अब Instagram में शामिल किया गया है। आईए विस्तार से जानते है कि यह सभी फीचर कैसे काम करेंगे और इन्हें कैसे यूज किया जाएगा।
Instagram Map Features
SnapChat में पहले से मौजूद Map Features को अब Instagram में शामिल किया गया है। बता दें कि इस फीचर की मदद से अपने दोस्त को एक्टिव लोकेशन शेयर करने और सटीक लोकेशन की जानकारी मिलेगी। साथ ही दोस्तों की लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा भी मिलेगी।
3 new features to help you stay up to date with your besties — a 🧵
— Instagram (@instagram) August 6, 2025

Repost का फीचर शामिल करने से अब यूजर्स को पसंदीदा कंटेंट और अपने फॉलोअर्स को रील शेयर आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि अब कोई भी पोस्ट या रील रिपोस्ट करने पर अपनी Instagram की प्रोफाइल में Repost का टैब शो करेगा साथ ही दोस्तों की फीड में भी यह रिपोस्ट का कंटेट दिखेगा। कंपनी ने बताया कि इससे क्रिएटर्स को भी फायदा मिलेगा क्योंकि फॉलो ना करने पर भी कंटेट को रिपोस्ट किया जा सकता है जिससे कंटेट में Views की संख्या बढ़ेगी।
Friends Tab Features
इन नए दोनों फीचर के साथ ही Instagram में एक और Friends Tab Features को शामिल किया गया है। बता दें कि आप कोई भी रील और पोस्ट को देख रहे है, लाइक, रिपोस्ट कर रहे है तो वह आपके दोस्तों को भी आसानी से दिख जाएगा। बता दें कि अमेरिका देश में यह फीचर पहले से ही शामिल है अब इसे अन्य देशों में शामिल किया गया है।
फीचर का उद्देश्य
META ने बताया कि इन नए फीचर से अपने दोस्तों की रूचियां को देख सकेंगे और बेहतर अनुभव भी मिलेगा। साथ ही रिपोस्ट के फीचर से रील को रिपोस्ट कर सकते है और आपके दोस्त देख सकते है कि आप किन रील्स और पोस्ट को देख रहे है।
ALSO READ: Instagram क्रिएटर्स के लिए लाया नए इनसाइट्स फीचर्स, जानिए कैसे होगा फायदा