Instagram Watch History Feature: इंस्टाग्राम का नया तगड़ा फीचर, अब एक बार नहीं कई बार देखें पसंदीदा Reels, जानें खासियत
Instagram Watch History Feature: इंस्टाग्राम पर रील्स देखने, पोस्ट करने और अपने दोस्तों को शेयर करने का चस्का हर किसी को लगा हुआ है। इंस्टाग्राम में अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर को शामिल किया जाता है। अब नया फीचर ‘Watch History’ को लॉन्च कर दिया है जिससे अब देखी हुई रील्स को दोबारा देखा जा सकता है। इस फीचर की मदद से अपनी मनपसंदीदा रील्स को एक बार फिर से देख सकते है। इससे पहले रील्स को स्क्रौल करने के बाद उस रील्स को दोबारा नहीं देख सकते थे। आईए विस्तार से जानते है कि इस फीचर में और क्या कुछ शामिल किया गया है।
Instagram Watch History Feature: दोबार रील्स देखना आसान

रील्स देखने को मजा अब Watch History की मदद से दोगुना हो जाएगा क्योंकि पहले स्क्रौल की गई को दोबारा नहीं देखा जा सकता था लेकिन अब यूजर्स Watch History की मदद से अपनी पसंदीदा रील्स को क्रिएटर के नाम से सॉर्ट कर सकते है जिससे दोबार रील्स देखना और ढूंढना आसान हो जाएगा। साथ ही सभी देखी गई रील्स को दोबारा एक साथ देखने का मौका मिलेगा।
Instagram New Feature
- Instagram App को Open करें
- प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
- तीन लाइनों पर क्लिक करें
- Settings का ऑप्शन चुनें.
- Your Activity पर क्लिक करें
- Watch History पर देखे गए सभी रील्स दिखेंगे.
- अपनी पसंदीदा रील्स को दोबारा देक सकेंगे
Instagram Launched Watch History Feature: यूजर्स की मांग!

Instagram पर एक बार रील्स स्क्रौल करने या किसी भी वजह से ऐप के बंद होने की वजह से एक बार देखी गई रील्स को दोबारा देखना मुश्किल होता है। इसी कई यूजर्स ने शिकायत भी रही है और मांग करते हुए इस फीचर को इंस्टाग्राम में देखना चाहते थे। अब यूजर्स की मानो मांग मान ली गई है और रील्स को दोबारा देख सकते है।
ALSO READ: आखिर कैसे भगवे से गुलाबी कलर में बदल गया iPhone 17 Pro Max? सामने आई ये बड़ी वजह

Join Channel