Instagram का प्यार, बाहों में बाहें डाले बैठा था Couple कि तभी कुछ ऐसा हुआ...
यूपी के जालौन में सोशल मीडिया प्रेम का अनोखा अंजाम
यूपी के जालौन में एक अनोखी घटना सामने आई जब एक इंस्टाग्राम कपल को गांव वालों ने पकड़ लिया और लड़की के घर वालों ने मंदिर में उनकी शादी करवा दी। लड़के के पिता ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया और दोनों को घर न आने की नसीहत दी। पुलिस ने बालिग होने का प्रमाण मिलने पर उन्हें लड़की के घर भेज दिया।
वायरल न्यूज़: आज के आधुनिक समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। इंटरनेट कनेक्टिविटी अब देश के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है, जिससे हम किसी से भी, कहीं भी बात कर सकते हैं। सोशल मीडिया ने लोगों को मिलवाने का काम किया है। इस मजबूत कनेक्टिविटी की वजह से आजकल हमें इंस्टाग्राम कपल भी काफी देखने को मिलते हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर ही पहली बार मिलते हैं और फिर इन्हें प्यार हो जाता है। ऐसी ही एक इंस्टाग्राम पर हुए प्यार की घटना यूपी के जालौन से सामने आई है। यहां एक युवक और युवती को सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से प्यार हो गया। ऑनलाइन प्यार होने के बाद युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। लेकिन उन दोनों को नहीं पता था कि वहां उन पर क्या मुसीबत आन पड़ेगी।
Viral Video: IIT Bombay में मगरमच्छ का वीडियो वायरल, लोग बोले- Placement के लिए आया होगा
यूपी के जालौन से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। जब एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ एकांत जगह पर बाहों में बाहें डाले बैठा था, तभी उन दोनों को कुछ गांव वालों ने पकड़ लिया। जब लड़की के घर वालों को इस घटना की सूचना दी गई, तो उन्होंने दोनों को मंदिर ले जाकर उनकी शादी करवा दी। लड़के के पिता को जब इस शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया और दोनों को ही घर न आने की नसीहत दी।
काली मंदिर में करवाई गई थी शादी
लड़की के परिजन, गांव वालों के साथ दोनों को मां काली के मंदिर ले गए और वहां उनकी शादी करवा दी। पिता को जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने बेटे से कह दिया, “अब तुम कभी भी घर मत आना।” इसके बाद परेशान प्रेमी युगल थाने पहुंचे और कालपी के कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी को पूरी बात बताई।
बाद में थाने में दोनों के परिजनों को बुलाया गया, लेकिन तब भी युवक के पिता इस शादी को मानने को तैयार नहीं हुए। जब पुलिस को प्रेमी युगल के बालिग होने के प्रमाण मिले, तो पुलिस ने दोनों को लड़की के घर भेज दिया। यह अनोखी शादी फिलहाल इंटरनेट पर काफी चर्चा में है।