Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Instant Dandruff Remedy at Home: बालों से रूसी हटाने के ये 5 आसान तरीके हैं बेहद कारगर

06:28 AM Nov 03, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

डैंड्रफ यानी रूसी बहुत ही आम समस्या है। इसमें सिर की स्किन के डेड सेल्स जल्दी-जल्दी गिरने लगते हैं। ये समस्या जितनी आम है, उतनी ही परेशान करने वाली भी है।

डार्क कलर की ड्रेस पर डैंड्रफ बहुत आसानी से नजर आने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आसानी से घर पर बताए गए इन उपायों को आजमा सकते हैं।

यह पांच आसान और प्रभावी तरीके अपनाने से आप बालों से डैंड्रफ को आसानी से निकाल पाएंगे और बाल काफी चमकदार और स्वस्थ नजर आएंगे।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा अपनी मेडिसिनल प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। इसे सिर में लगाने से यह सिर की त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। यह डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करता है और त्वचा में होने वाली जलन को भी कम करता है।

एप्पल साइडर विनेगर

सेब का सिरका सिर की त्वचा का पीएच संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। यह एक नेचुरल क्लींजर है, जिनसे फंगस और डैंड्रफ की समस्या होती है। यह उसके विकास को खत्म करता है। इस सिरके में मौजूद एसिडिक गुण सिर की त्वचा से डेड सेल्स और गंदगी को हटाते हैं, जिससे डैंड्रफ कम होता है।

नींबू का रस लगाएं

डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए नींबू बहुत ही कारगर साबित होता है। इसमें मौजूद एसिडिक ओर एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। यह सिर की त्वचा का पीएच बैलेंस करता है।

मेथी और दही का मास्क

दही लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। यह एक नेचुरल कंडीशनर है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड सेल्स को हटाता है। मेथी में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डैंड्रफ को कंट्रोल करता है। मेथी का बीज बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

टी ट्री ऑयल डैंड्रफ हटाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली है। इसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो उन फंगस को बढ़ने से रोकते हैं। जिनके के कारण डैंड्रफ की समस्या होती है।

Advertisement
Next Article