Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ब्लू व्हेल गेम के खतरे के बारे में विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

NULL

06:18 PM Sep 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्लू व्हेल गेम के खतरे के बारे में विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के सोशल मीडिया के प्रयोग पर सतर्क दृष्टि रखे जाने का आह्वान किया है।

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम बच्चों को दिग्भ्रमित कर स्वयं को शारीरिक नुकसान पहुंचाने एवं आत्महत्या करने के लिए उकसाता है। इस गेम के कारण बच्चों के हो रहे नुकसान पर चिंता जताते हुए उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया है कि वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल, फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसाफ्ट, याहू आदि के अंतर्गत ब्लू व्हेल और उसके जैसे ही किसी भी गेम के ङ्क्षलक को नहीं खोलें। इस तरह के किसी भी गेम के डाउनलोड से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने इस संबंध में बच्चों को भी जागरूक किए जाने पर जोर दिया है।

उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों एवं उनके अभिभावकों में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक स्कूल में इस संबंध में विशेष संवाद कार्यक्रम रखे जाने तथा उसमें बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा तथा होने वाले नुकसानों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article