Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Signature View Apartment को 7 दिन के अंदर खाली करने के निर्देश, MCD ने भेजा नोटिस

08:42 AM Dec 23, 2023 IST | Srishti Khatri
signature view appartment

दिल्ली में मुखर्जी नगर (Mukharjee Nagar) के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट (Signature View Apartment) में रह रहे लोगों को एक हफ्ते के अंदर अपार्टमेंट खाली करने के लिए MCD की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। दरअसल दल्ली विकास प्रधिकरण (DDA) ने MCD द्वारा अयोग्य घोषित करने के बाद अपार्टमेंट को धवस्त करने का फैसला लिया है। ये अपार्टमेंट वर्ष 2007-09 में बनाया गया था जिसमें मध्यम आय समूह (MIG) और उच्च आय समूह (HIG) के 336 फ्लैट्स हैं। इसमें से 100 फ्लेट के मालिक अपार्टमेंट छोड़ कर जा चुके हैं।

हाइलाइट्स 

नोटिस में क्या कहा गया ?

18 दिसंबर को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि सोसायटी खतरनाक और रहने लायक नहीं है। निवासियों को इसे सात दिनों में खाली कर देना चाहिए। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने कहा कि वे सोसाइटी खाली करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि नए फ्लैटों के निर्माण तक उन्हें प्राधिकरण की ओर से किराए का भुगतान किया जाए। स्थानीय लोगों की ओर से खराब गुणवत्ता वाले निर्माण की शिकायतें करने के बाद डीडीए की ओर से नियुक्त एक संरचनात्मक सलाहकार की सलाह पर टावर को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है।

एमसीडी ने दिल्ली के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के 12 टावरों को खाली करने का नोटिस दिया है। जिसमें टावर A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K L के फ्लैट खतरनाक स्थिति में हैं। इन सभी टावरों में रहने वालों को अपने -अपने फ्लैट खाली करने होंगे।

LG ने दिए थे जांच के आदेश

ये अपार्टमेंट रहेन के लिए लोगों को वर्ष 2011-12 में आवंटित किया गया था। सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के निर्माण के कुछ 2-3 साल बाद ही रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया। इसे लेकर दिल्ली के एलजी ने भी संज्ञान लेते हुए 24 जनवरी को निर्देश दिया था कि लापरवाह अधिकारियों, कॉन्ट्रैक्टरों, बिल्डरों और कंस्ट्रक्शन एजेंसी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करवाने के साथ भ्रष्टाचार की जांच भी करवाई जाए। अब एमसीडी की ओर से अपार्टमेंट को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है, जिसे बाद इसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article