Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

2 लाख का बीमा सिर्फ 20 रुपए में, जानिए कौन कर सकता है आवेदन और क्या हैं फायदे

01:03 PM Jul 04, 2025 IST | Priya

PM Suraksha Bima Yojana : भारत सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), जो खासतौर से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस योजना के तहत केवल 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है।

कब हुई थी योजना की शुरुआत ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य है गरीब और वंचित तबकों को सस्ती दरों पर दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करना। आज के समय में जब बीमा आम जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन चुका है, ऐसे में यह योजना उन लोगों के लिए खास राहत देती है जो महंगे प्रीमियम का वहन नहीं कर सकते।

बीमा लाभ और कवरेज
- मृत्यु अथवा पूर्ण विकलांगता की स्थिति में: ₹2 लाख का मुआवजा

- आंशिक विकलांगता की स्थिति में: ₹1 लाख का मुआवजा

बीमाधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर, यह राशि नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) को दी जाती है।

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

- योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है।

- इसके लिए संबंधित व्यक्ति का बैंक खाता होना आवश्यक है।

- योजना में नामांकन के लिए अपने बैंक या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर फॉर्म भरा जा सकता है।

- प्रीमियम की राशि सीधे बैंक खाते से ऑटो-डेबिट होती है।

- बीमा कवर की अवधि हर साल 1 जून से 31 मई तक रहती है और इसे हर वर्ष नवीनीकृत करना होता है।

कम खर्च में अधिक सुरक्षा
सिर्फ 20 रुपये सालाना खर्च कर इस योजना के माध्यम से व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। यह योजना उन लाखों लोगों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है जिनके पास निजी बीमा लेने की सुविधा नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Next Article