Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहलगाम हमले से पहले मिली थी खुफिया सूचना: मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप

खुफिया जानकारी की अनदेखी पर खड़गे ने उठाए सवाल

12:19 PM May 06, 2025 IST | Aishwarya Raj

खुफिया जानकारी की अनदेखी पर खड़गे ने उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को झारखंड में ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अप्रैल 22 को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री को इस हमले से तीन दिन पहले ही खुफिया रिपोर्ट मिल गई थी, जिसके आधार पर उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया। खड़गे ने सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री को खतरे की जानकारी थी, तो आम नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए। इस हमले में कुल 26 लोगों की जान गई थी और सरकार ने खुद खुफिया विफलता को स्वीकार किया है।

“प्रधानमंत्री ने खुद को बचाया, आम जनता को क्यों नहीं?”

खड़गे ने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री को खुफिया रिपोर्ट दी गई थी, जिसके आधार पर उन्होंने कश्मीर यात्रा रद्द की। अगर आपके लिए खतरा था, तो नागरिकों के लिए सुरक्षा क्यों नहीं सुनिश्चित की गई? क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने चेतावनी के बावजूद कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया।

“देश पहले, राजनीति बाद में”—पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। खड़गे ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सरकार के साथ खड़ी है। “जो भी मजबूत कदम सरकार पाकिस्तान के खिलाफ उठाएगी, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। हम उस विरासत से आते हैं जहाँ इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी और सोनिया गांधी ने भी देश के लिए बलिदान दिए हैं।

जाति जनगणना पर भी बीजेपी को घेरा

रैली में खड़गे ने जाति-आधारित जनगणना को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से OBC जनगणना की मांग कर रहे थे, लेकिन तब भाजपा ने उन्हें देश को बांटने वाला बताया था। “अब वही मांग बीजेपी मान रही है। मैं पूछता हूँ कि क्या आप अब भी वही आरोप राहुल गांधी पर लगाएँगे?” खड़गे ने पूछा।

Advertisement
Advertisement
Next Article