मप्र के मिशनरी स्कूल पर इंटेलीजेंस रखेंगे नजर : नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र के एक स्कूल में मतांतरण की कोशिश का मामला सामने आन के बाद सरकार ने मिशनरी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर बढ़ा दी है।
03:09 PM May 16, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र के एक स्कूल में मतांतरण की कोशिश का मामला सामने आन के बाद सरकार ने मिशनरी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर बढ़ा दी है।
Advertisement
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि भोपाल में मतांतरण का जो मामला सामने आया है, उसमें एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अंदर जितने भी मिशनरी स्कूल है, उनके अंदर इस तरह की गतिविधियां चल तो नहीं रहीं, इन पर नजर रखने केा इंटेलीजेंस केा कहा है।
ज्ञात हो कि रविवार केा बैरागढ़ के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल परिसर में कुछ लोगों को लाकर मतांतरण कराने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में एक युवती ने वहां लोगों से बहस भी की। उसका कहना था कि यीशु की आराधना करने से सब ठीक हो जाता है वही उस युवती ने हिंदू देवी देवताओं पर तर्क-कुतर्क करते हुए टिप्पणियां की।
Advertisement