The Great Wall of China से जुड़े रोचक तथ्य
20 लाख मजदूरों की मेहनत का नतीजा
चीन की महान दीवार का निर्माण किसी एक राजा द्वारा नहीं बल्कि चीन के कई राजाओं द्वारा अलग-अलग समय में करवाया गया है
चीन के लोग इस दीवार को ‘वान ली चैंग चेंग’ के नाम से जानते हैं
ऐसा कहा जाता है कि ये दीवार अंतरिक्ष से भी दिखती है
इस दीवार की चौड़ाई की अगर बात करें तो इसपर एक साथ 5 घोड़े चल सकते हैं
कहा जाता है कि इस दीवार को बनाने में करीब 20 लाख मजदूर लगे थे
दीवार को बनाने में 10 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और माना जाता है कि उन्हें फिर इस दीवार के नीचे दफना दिया गया था
इसी कारणवश इस दीवार को दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी कहा जाता है
इस दीवार को बनाने के लिए मिट्टी, पत्थर, और चावल का इस्तेमाल किया गया था
ऐसा भी कहा जाता है कि इस दीवार में से पत्थरों को निकालकर तस्कर बाजार में भी बेचा जाता था
अगर Trekking पर जाने का सोच रहे हैं तो भारत के इन Trekking स्थलों को Miss न करें