Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हिना खान की फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का पोस्टर आउट, अंधी लड़की के किरदार में आएंगी नजर

हिना खान की इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का पोस्टर आउट हो चुका है। इस पोस्टर में हिना एक अलग ही अवतार में देखने को मिल रही है। जिसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है।

06:00 PM May 22, 2022 IST | Desk Team

हिना खान की इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का पोस्टर आउट हो चुका है। इस पोस्टर में हिना एक अलग ही अवतार में देखने को मिल रही है। जिसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है।

टीवी स्टार हिना खान इस साल दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं।
अभिनेत्री अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। छोटे पर्दे
पर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने के बाद अब हिना ने बड़े पर्दे का रुख कर लिया है। हिना
खान की इंडो-इंग्लिश फिल्म
कंट्री ऑफ
ब्लाइंड
का पोस्टर आउट हो चुका
है। इस पोस्टर में हिना एक अलग ही अवतार में देखने को मिल रही है। जिसे देखने के
बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है।

Advertisement

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का पोस्टर किया है। पोस्टर शेयर
करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 
किसी के लिए भी
प्रैक्टिकल सिनेमा बनाना आसान नहीं है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर इसे सबसे अच्छा
बनाना भी एक बड़ा टास्क है
, खासकर इंडिपेन्डेंट फिल्ममेकर्स के लिए। हमें
भी ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन हमने कहानी के सार के साथ रहने का
फैसला किया।

एक ऐक्टर के रूप में एक अंधी लड़की का रोल प्ले करने के लिए यह नया और दिलचस्प
दोनों था और इसके अलावा मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। सबसे फेमस कान्स फिल्म
फेस्टिवल 2022 – इंडियन पवेलियन में हमारे विश्वास की छलांग
कंट्री ऑफ ब्लाइंडका पहला लुक रिलीज किया गया।

बता दें कि यह फिल्म एचजी वेल्स के नोवल द कंट्री ऑफ द ब्लाइंडपर बेस्ड है। राहत काज़मी की निर्देशित फिल्म, अंधे लोगों से भरी घाटी के जीवन को दिखाती है। साथ ही कैसे आखें नहीं होने के
बावजूद
, वह एक खुशहाल और पूरा जीवन जी रहे हैं, ये दिखाती है। इस फिल्म में हिना एक अंधी महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं।

हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इसके अलावा अदीब
रईस की नई सीरीज
सेवेन वनमें एक दिग्गज पुलिस
ऑफिसर राधिका श्रॉफ का किरदार निभाएंगी। साथ ही उनके कुछ और प्रोजेक्ट्स हैं
, जिनका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।

Advertisement
Next Article