For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

International Friendship Day 2025 Quotes & Wishes: दोस्तों को इस खास अंदाज में करें 'फ्रेंडशिप डे' विश

11:21 AM Jul 30, 2025 IST | Bhawana Rawat
international friendship day 2025 quotes   wishes  दोस्तों को इस खास अंदाज में करें  फ्रेंडशिप डे  विश
international friendship day 2025

International Friendship Day 2025 Quotes & Wishes: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त के निभाया जाता है और जीवन को खुशियों से भर देता है। हर साल अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day) को बड़े प्यार और उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस साल भी ये 30 July, बुधवार को मनाया जाएगा।

यह दिन उन खास लोगों को समर्पित होता है, जिन्हें हम दोस्त कहते हैं। एक सच्चा दोस्त जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है। जब दुनिया हमें नहीं समझती, तब वही दोस्त हमें बिना कहे समझ लेता है। दोस्ती जाति, धर्म, उम्र या भाषा नहीं देखती, यह केवल दिल से दिल का रिश्ता है। (International Friendship Day 2025 Quotes & Wishes) इस फ्रेंडशिप डे पर अपने बचपन के दोस्त, स्कूल, कॉलेज या रूममेट में बानी साथी को शुभकामनाएं और प्यारे संदेश भेजकर दिन को और खास बनाएं।

इस फ्रेंडशिप डे पर अपनी भावनाओं को दोस्त के सामने व्यक्त करें। ये सबसे अच्छा मौका है, उन लोगों के लिए जिनके दोस्तों के बीच थोड़े गीले-शिकवे हैं या बातचीत नहीं हो पाती। ऐसे दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दें और दोबारा से बातचीत शुरू करने का ये मौका बिलकुल न छोड़े।

International friendship day wishes for bestfriend

International Friendship Day 2025 Quotes & Wishes
International Friendship Day 2025 Quotes & Wishes

1. तेरे साथ हंसी, तेरे साथ आंसू, हर फीलिंग में तेरा साथ जरूरी है।

माना रिश्ते कई हैं दुनिया में, पर दोस्ती तेरे जैसी अधूरी है।

Advertisement

2. दोस्ती तेरी मेरे लिए फूलों सी है, जिसने जिंदगी महका दी।

तेरा साथ चट्टान सा है जो हर मुश्किल पार करवा दी। हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!

3. कभी रूठे तो मना लेंगे, कभी दूर हुए तो बुला लेंगे,

पास न सही फोन पर ही दुख-सुथ सुना लेंगे। हैप्पी फ्रेंडशिप डे

4. तू साथ है मेरे तो डर कैसा, जब मुस्कुराएं दोनों साथ तो गम कैसा।

दोस्ती हो तेरे जैसे यार की तो गिला कैसा। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

5. तू मेरा वो पन्ना है जिंदगी की किताब का, जिसे मैं कभी पलटना नहीं चाहूंगा।

फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!

6. नाराज़गी का भी हक होता है दोस्तों पर,

बस ये ना हो कि दोस्ती ही नाराज हो जाए. हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे यार!

7. यादों के पिटारे में तेरे साथ बिताया हर पल अनमोल है।

ऐसे ही मुस्कुराते रहो और हमारी दोस्ती यूं ही बनी रहे हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

8. दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है

बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है, हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

9. यारा तेरी यारी है मेरे लिए सबसे खास,

चाहे तू दूर रहे फिर भी रहेगा मेरे दिल का खास, हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

10. स्कूल की शरारत, कॉलेज की मस्ती से लेकर जिंदगी की कश्ती तक…

तू हमेशा मेरे लिए सबसे खास है और रहेगा। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan Muhurat 2025: रक्षाबंधन कब है 8 या 9 अगस्त? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और महत्व

International friendship day Quotes:

International Friendship Day 2025 Quotes & Wishes
International Friendship Day 2025 Quotes & Wishes

1. "सच्चा दोस्त वही होता है जो तब साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ दे।"

2. "दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो है जो हर पल साथ देती है।"

3. "दोस्त वही जो बिना कहे दिल की बात समझे।"

4. "बिना पंख के उड़ने की ख्वाब होती है, दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।"

5. "दूर रहकर भी जो पास लगे, वही दोस्ती की असली परिभाषा है।"

6. "दोस्ती नाम है सुख-दुख की साझेदारी का, बिना किसी शर्त के साथ निभाने का।"

7. "सच्चे दोस्त फूलों की तरह होते हैं, जो जीवन को महका देते हैं।"

8. "दोस्ती कोई शब्द नहीं, एहसास है; जो हर दिल को चाहिए खास है।"

9. "यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।"

10. "अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं, जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: Buri Nazar Utarne Ke Desi Nuskhe: बच्चों को नहीं लगेगी अब किसी की बुरी नजर, आजमाएं ये 5 असरदार टोटके!

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
×