International Women's Day: PM मोदी के सोशल मीडिया पर ब्लास्ट में दोनों हाथ खोने वाली इस लड़की ने अपनी कहानी बताई
अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #SheInspireUs की मुहीम शुरु की है और अपना सोशल मीडिया हैंडल 7 महिलाओं को सौंप दिया है। सबसे पहले स्नेहा मोहन
09:10 AM Mar 08, 2020 IST | Desk Team
अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #SheInspireUs की मुहीम शुरु की है और अपना सोशल मीडिया हैंडल 7 महिलाओं को सौंप दिया है। सबसे पहले स्नेहा मोहन ने इस दौरान अपनी कहानी साझा की उसके बाद पीएम मोदी के सोशल मीडिया की कमान मालविका अय्यर के हाथों में सौंपी गई है।
उन्होंने इस दौरान अपनी कहानी बताई है। मालविका ने कहा कि बीकानेर बॉम्ब ब्लास्ट में अपने दोनों हाथ उन्होंने 13 साल की उम्र में खाे दिए थे और मालविका के पैर इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए।
अपने हाथ खोने के बाद भी मालविका ने हार नहीं मानी और मोटिवेशनल स्पीकर आज वह बन गई हैं। इसके अलावा दिव्यागों की हक की लड़ाई भी वह लड़ रही हैं। लोगों के अंदर जागरूकता वह दिव्यागों के हक को लेकर काम कर रही हैं।
मालविका ने अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा, स्वीकृति सबसे बड़ा इनाम है जो हम खुद को दे सकते हैं। हम अपने जीवन को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन हम निश्चित रूप से जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को नियंत्रित कर सकते हैं, अंत में केवल यही मायने रखता है कि हम अपनी चुनौतियों का सामना किस प्रकार से करते हैं।
Advertisement
मालविका ने अपने वीडियो में बताया, इस हादसे के बाद केवल शिक्षा की मदद से मुझे मेरा आत्मविश्वास वापस मिला। उन्होंने आगे कहा, मैं एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी लेकिन फिर भी मैंने एक राइटर की मदद से अपनी 10वीं की परीक्षाएं दी। मैंने केवल 3 महीने में परीक्षाओं की तैयारी की थी और मुझे 97 प्रतिशत अंक मिले थे। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Advertisement