Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: अक्षर योग केंद्र ने बनाए 12 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा इतिहास

अक्षर योग केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 12 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए…

06:34 AM Jun 22, 2025 IST | Shera Rajput

अक्षर योग केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 12 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए…

अक्षर योग केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 12 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, जिसमें 30 देशों के 2,500 से अधिक योग साधकों ने भाग लिया। भारतीय सेना से लेकर विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति तक सभी ने भागीदारी की। यह आयोजन योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के प्रयास का प्रतीक है।

हिमालयन सिद्ध अक्षर जी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक उपलब्धि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर बेंगलुरु स्थित अक्षर योग केंद्र ने एक अद्वितीय और प्रेरणादायक उपलब्धि हासिल करते हुए 12 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। यह आयोजन हिमालयन सिद्ध अक्षर जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जो केंद्र के संस्थापक और आध्यात्मिक प्रमुख हैं।

2,500 से अधिक प्रतिभागी, 30 से अधिक देशों की भागीदारी

इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग आयोजन में 30 से अधिक देशों से आए 2,500 से अधिक योग साधकों ने हिस्सा लिया। इनमें ताइवान, मलेशिया, हांगकांग, इटली, अमेरिका, यूके, दुबई, साइप्रस और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं।

भारतीय सेना से लेकर विशेष रूप से सक्षम प्रतिभागियों की सहभागिता

इस भव्य आयोजन में भारतीय सेना, वायुसेना, कर्नाटक पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति, अनाथालयों के बच्चे, कॉर्पोरेट क्षेत्र के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय योग समुदाय के सदस्य शामिल थे।

संरचित और सुलभ योग शिक्षा की दिशा में बड़ी पहल

यह आयोजन अक्षर योग केंद्र के उस वैश्विक मिशन का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत योग को संरचित, आधुनिक और सुलभ स्वरूप में हर स्तर पर फैलाया जा रहा है। केंद्र को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ‘योग संस्था’ के रूप में मान्यता प्राप्त है।

अक्षर जी का संदेश: उद्देश्यपूर्ण जीवन की प्रेरणा

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अक्षर जी ने कहा :

“यह विशाल प्रयास एक उद्देश्यपूर्ण जीवन का प्रतीक है। यह हर व्यक्ति को प्रेरित करता है कि वह जीवन में सार्थक लक्ष्य तय करे और उन्हें पूरे समर्पण से प्राप्त करने का प्रयास करे। जो भी रिकॉर्ड हम बनाते हैं, वे मानव संकल्पशक्ति की असीम क्षमता को दर्शाते हैं। यह एक वैश्विक आंदोलन है, जिसके माध्यम से हम योग की प्राचीन ज्ञान परंपरा को सम्मानित करते हैं और हर व्यक्ति को उसके सर्वोच्च स्वरूप को जगाने की प्रेरणा देते हैं।”

सौंदर्यपूर्ण योग अनुक्रमों का प्रदर्शन

प्रतिभागियों ने योगिक अनुक्रमों को 30 सेकंड से लेकर कई मिनटों तक किया। प्रत्येक आसन को स्वास्थ्य, ऊर्जा और आंतरिक परिवर्तन का प्रतीक मानकर सावधानीपूर्वक चुना गया था। यह आयोजन हफ्तों की अनुशासित तैयारी और वैश्विक समन्वय का परिणाम था।

अक्षर योग केंद्र की वैश्विक उपस्थिति और प्रभाव

आज अक्षर योग केंद्र की उपस्थिति 80 से अधिक देशों में है, जिसमें 2 करोड़ से अधिक योग अभ्यासी और 50,000 से अधिक प्रमाणित शिक्षक जुड़े हुए हैं। अक्षर योग केंद्र आज भी संरचित और समावेशी दृष्टिकोण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। संस्था ने इंफोसिस, विप्रो, रोल्स-रॉयस, अमेज़न जैसी कंपनियों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों, सैन्य बलों और राजनयिक मिशनों के साथ भी सहयोग किया है।

संयुक्त राष्ट्र की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” से मेल

यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य (One Earth, One Health)” के अनुरूप था और भारत की समग्र स्वास्थ्य दृष्टि को वैश्विक मंच पर पेश करता है।

भारत की योग परंपरा और वैश्विक प्रतिबद्धता का प्रतीक

ये 12 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड न केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत को दर्शाते हैं, बल्कि योग की इस परंपरा को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की अक्षर योग केंद्र की अटूट प्रतिबद्धता का भी प्रतीक हैं।

अक्षर योग केंद्र का संकल्प: योग को बनाएंगे सार्वभौमिक जीवनशैली

जैसे-जैसे विश्व योग को जीवनशैली और आध्यात्मिक साधना के रूप में अपना रहा है, अक्षर योग केंद्र यह संकल्प दोहराता है कि वह योग को स्वास्थ्य, आत्म-परिवर्तन और चेतना के सार्वभौमिक मार्ग के रूप में स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article