For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

International Yoga Day: उत्तर प्रदेश में योग दिवस को खास बनाने के लिए 15 से 21 जून तक 'योग सप्ताह' का आयोजन

06:28 PM Jun 13, 2024 IST | Pannelal Gupta
international yoga day  उत्तर प्रदेश में योग दिवस को खास बनाने के लिए 15 से 21 जून तक  योग सप्ताह  का आयोजन

International Yoga Day: उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कार्यक्रम स्थलों के चयन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

  • Highlights
  • 15 से 21 जून तक 'योग सप्ताह' का आयोजन
  • '21 जून योग दिवस को भव्य रूप से मनाया जाए'
  • योग सप्ताह के कार्यक्रम में होंगे 4 करोड़ रुपए खर्च

International Yoga Day पर कार्यक्रम स्थलों को किया गया चयन

अंतरष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) पर कार्यक्रम स्थलों के चयन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। स्थल चयन में प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थान, नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों को प्रमुखता दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस थानों, विद्यालयों और चिकित्सालयों में भी योगाभ्यास किया जाएगा। योग सप्ताह का आयोजन समस्त जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त तहसीलों, ब्लाकों एवं ग्राम पंचायतों में भी किया जाएगा।

International Yoga Day पर शिक्षण संस्थानों में भी होगा योगाभ्यास कार्यक्रम

अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यही नहीं, आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन), प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष चिकित्सालय, 50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी योगाभ्यास आयोजन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल, पोस्टर, पहेली और निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन

International Yoga Day के लिए सरकार का बजट

एक अधिकारी ने बताया कि योग सप्ताह के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम पर प्रदेश सरकार 4 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मुख्यालय स्तर पर आयोजनों पर 1.12 करोड़ रुपए, कॉलेज स्तर पर आयोजन पर 9.5 लाख रुपए, जनपद स्तर पर आयोजन के लिए 2.63 करोड़ रुपए और उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम पर 15 लाख रुपए खर्च किए जाने का बजट प्राविधान किया गया है।

योग सप्ताह के पूर्ण कार्यक्रम

अंतरष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग सप्ताह के में 15 से 21 जून तक प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा 15 जून को आयोजन का उद्घाटन होगा, जबकि 16 जून को रंगोली प्रतियोगिता और योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप प्रबंधन विषय पर सेमिनार, 17 जून को स्लोगन प्रतियोगिता और जीवनशैली जन्य समस्याओं में योग का महत्व विषय पर सेमिनार होगा

International Yoga Day

योग सप्ताह में 18 जून को निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ ही आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व विषय पर सेमिनार, 19 जून को आशु भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार होगा। 20 जून को योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता तो 21 जून को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन होगा।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×