इंटरनेट सेंशेसन वड़ापाव गर्ल की हुई हाथापाई! वायरल हुआ कलेश का वीडियो
इंटरनेट सेंशेसन वडापाव गर्ल हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अब एक बार फिर से वह चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां के साथ मिलकर लोगों की एक भीड़ से बहस और झगड़ा करते नजर आती है।
हाथापाई करती नजर आई वड़ापाव गर्ल
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठी वडा पाव गर्ल की मां को लोगों से लड़ते-झगड़ते हुए और लड़ाई की वीडियो बना रहे लोगों पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। हंगामे के दौरान वह भीड़ को अपशब्द भी कहने का कोशिश करती है।
ये वीडियो @gharkekalesh ने पोस्ट किया है।
फिर कुछ ही देर बाद वह अपने स्कूटर से घटनास्थल से चली जाती है, लेकिन इसके बाद मामला तब और बिगड़ जाता है जब ‘वड़ा पाव गर्ल’ एक महिला के साथ मारपीट की कोशिश करती नजर आती है। दोनों ही गुस्से में एक दूसरे पर चिल्लाते हुए दिखते हैं। हालांकि इस बीच कुछ लोग बीच-बचाव करने आ जाते हैं और दोनों को एक दूसरे से दूर कर देते हैं। हालांकि इस लड़ाई की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट ने पोस्ट किया है। वहीं, वीडियो को अब तक 23 लाख लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये महिला हमेशा ही कलेश में फंसी रहती है'। वहीं अन्य ने लिखा, 'कुछ भी हो लड़की मेहनत तो करती है'। हालांकि कई लोगों ने कहा कि ये सिर्फ वायरल होने के तरीके हैं।
ये वीडियो @india_eat_mania ने पोस्ट किया है।
इस वीडियो से फेमस हुई थी वडापाव गर्ल
बता दें, वड़ा पाव गर्ल नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक वीडियो कुछ समय पहले काफी वायरल हुआ था जिसमें वह रो-रोकर वड़ा पाव बेचती नजर आई थी। उसने एमसीडी पर उसके स्टॉल को हटाने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि पैसे देने के बावजूद भी एमसीडी उसकी दुकान को हटाने पर तुली हुई थी। इसी को लेकर उसने रो-रोकर मदद की गुहार लगाई थी। महिला का ये वीडियो हर जगह वायरल हो गया जिसके बाद वह काफी फेमस हो गई है। इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया हैं कृपया हमे कमेंट सेक्शन में बताएं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।