हरियाणा-पंजाब में 29 अगस्त तक रहेगी इंटरनेट-SMS सेवाएं बंद
NULL
बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाए जाने के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाएं और सभी डोंगंल सेवाओं को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान मोबाइल नेटवर्क पर वॉइस कॉल चलती रहेंगी।
हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास द्वारा आज यहां जारी आदेश के तहत हरियाणा के सभी टेलीकॉम सेवा प्रदात्ता कम्पनियों के साथ-साथ हरियाणा क्षेत्र में पडने वाली बीएसएनएल कम्पनी के प्रमुख को टेलिकॉम सेवाओं के तहत इंटरनेट सेवाओं और एसएमएस को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए कहा गया है।
यह आदेश आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जारी किए गए हैं और इस दौरान कोई भी व्यक्ति कानून की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सरकार ने इसी के साथ सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के परिसर में जा रही ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनों को भी बंद कर दिया गया है। यह आदेश 29 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे।
उधर पंजाब सरकार के जारी एक बयान के अनुसार मोबाईल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं तथा डोंगल सेवाओं का निलंबन मंगलवार तक बढाया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह कदम पंजाब में शांति बनाये रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।