Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फ्लिपकार्ट पर Redmi Note सेल शुरू

NULL

05:12 PM Jun 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

Redmi Note 4 की फ्लैश सेल आज(16 जून) कंपनी शुरू करने जा रही है। कंपनी ने रेडमी के तीन अन्य मॉडल सेल में लाएगी। जो कि हैं Redmi Note 42 जीबी रैम और उसकी इंटरनल मेमोरी 32 GB है दूसरा है Redmi Note 43 GB रैम औैर इंटरनल मेमोरी 32 GB है और तीसरा फोन है Redmi Note जिसकी रैम 44GB है और इंटरनल मेेमोरी 64 GB है इन तीन मॉडल को कंपनी सेल में ला रही है। इसकी कीमत जानेंगे तो आप हैरान ही रह जाएंगे।

Advertisement

source

2GB रैम के फोन की कीमत 9,999 रुपये है, 3GB रैम वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये है औैर 4GB रैम के स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन को आज फ्लिकार्ट पर 1,111 प्रति माह की ईएमआर्ई पर मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि लोगों को इस फोन को खरीदने के लिए अपने के्रडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपके पास सिटी बैंक का कार्ड है तो आपको इस पर ऑफर भी मिलेगा। लेकिन इस ऑफर का अभी बताया नहीं है। यह फोन मेन इन इंडिया स्मार्टफोन है जो कि एमआई यूआई 8 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह फोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम जैसी वेबसाइट पर मिलेगा।

source

इस फोन खरीदने के लिए आप पहले से ही सेल शुरू होने से पहले लॉगिन कर लो। जैसे कि जितनी भी जानकारी देनी होती है लॉगिन करने में वो सब जिसकी जैसे ही सेल शुरू हो तो आप इसे जल्दी से खरीद लें। फिर आप बाकि की जरूरी डीटेल भर दें फिर फोन का ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप कैश् ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुनते हैं तो इससे की फोन मिलने की संभावना ज्यादा रहती है और ऐसे में फोन आउट ऑफ स्टॉक भी हो जाते हैं और कभी भी तो ट्रांजेक्शन कैंसिल हो जाता है।

फीचर्स क्या है-

बॉडी की बात की करें तो Redmi Note 4 की मेटल बॉडी है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। बता दें कि Redmi Note 3 का भी सबसे खास फीचर बैटरी ही थी। Redmi Note 4 में 2.5डी ग्लास डिजाइन के साथ इसमें 5.5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है। इसमें 1920×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है।

source

रेडमी नोट 4 में स्नेपनड्रेगन 625 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का कैमरे में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 में काम करता है।

Advertisement
Next Article