लखीमपुर हिंसा में जांच महज ‘कागजी कार्रवाई’, मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया: कांग्रेस
कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी की हिंसा और प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की ओर से जिस जांच की घोषणा की गई वह एक महज ‘कागजी कार्रवाई’ भर है।
मोदी जी,
हत्यारे अभी तक गिरफ़्तार क्यों नहीं हुए?
इनका संरक्षक केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री योगी अभी तक पदों पर कैसे बने हुए हैं?
हत्यारों को गिरफ़्तार कीजिए व दोनों संरक्षकों को बर्खास्त कीजिए।
वर्ना स्वीकार कीजिए कि आप ही इन सबके मुख्य संरक्षक हैं !#मोदी_लखीमपुर_जाओ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 5, 2021
मोदी जी,
हत्यारे अभी तक गिरफ़्तार क्यों नहीं हुए?
इनका संरक्षक केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री योगी अभी तक पदों पर कैसे बने हुए हैं?
हत्यारों को गिरफ़्तार कीजिए व दोनों संरक्षकों को बर्खास्त कीजिए।
वर्ना स्वीकार कीजिए कि आप ही इन सबके मुख्य संरक्षक हैं !#मोदी_लखीमपुर_जाओ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 5, 2021
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
लखीमपुर खीरी में आजादी और संविधान दोनों को जीप के टायरों के नीचे भाजपा के नेताओं ने रौंद डाला।
मोदी जी, ये जनता संविधान की प्रहरी है।
ये जनसैलाब आपकी सरकार को उखाड़ फेंकेगा : श्री @rssurjewala#मोदी_लखीमपुर_जाओ pic.twitter.com/f92EshMiLI— Congress (@INCIndia) October 5, 2021

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ में थे और उनसे उम्मीद थी कि वह पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

“लाशों पर उत्सव मनाना गिद्धों का स्वभाव होता है।”
लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की लाशें न्याय का इंतजार कर रही है मगर पीएम मोदी उससे कुछ दूर लखनऊ में उत्सव मना रहे हैं।
लखनऊ की सड़कों पर लगे ये मुस्कुराते पोस्टर किसानों के घावों को रगड़ रहे हैं।#मोदी_लखीमपुर_जाओ pic.twitter.com/eDLPrzCexu
— Congress (@INCIndia) October 5, 2021

Join Channel