Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए

स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए

02:27 AM Nov 06, 2024 IST | Rahul Kumar

स्विगी आईपीओ में निवेश: इनसाइड फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए

स्विगी आईपीओ: निवेशकों के लिए प्रमुख जानकारी और टिप्स

Advertisement

Swiggy आईपीओ : निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का आईपीओ आज खुल चुका है

इसका प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए है। आईपीओ 8 नवंबर तक खुला रहेगा।

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इस इश्यू को संस्थागत निवेशकों से अच्छी रुचि मिल रही है। इनसे एंकर बुक के जरिए 5085.02 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। कंपनी आईपीओ से 11327 करोड़ जुटाना चाह रही है।

 इसमें 4499 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 6828 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस इश्यू में वेंचर कैपिटल फर्म्स एक्सेल इंडिया, टेनसेंट क्लाउड यूरोप, अल्फा वेव वेंचर्स का आंशिक निकास भी है।

जून तिमाही में कंपनी को 611 करोड़ रुपए का घाटा

कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाई रकम से तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग, अकार्बनिक विस्तार और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी। इसके अलावा लोन भी चुकाएगी। बता दें, स्विगी 2014 में स्थापित की गई थी। 

इसने वित्तीय वर्ष की जून तिमाही में 611 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान अवधि के 564 करोड़ के घाटे से अधिक है।

Advertisement
Next Article