For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन बैंकों में FD कराने से निवेशक हो रहे है मालामाल

05:54 AM Nov 19, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
इन बैंकों में fd कराने से निवेशक हो रहे है मालामाल

भारत में लोग FD को पैसा जमा करने का अच्छा तरीका मानते हैं क्यूंकि यह सुरक्षित होता है और तय रिटर्न मिलता है।

सही बैंक चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हम आपको बताएंगे आज उन 7 बैंक्स के बारे में जो आपको नकार देंगे मालामाल।

कोटक महिंद्रा बैंक- यह बैंक आम लोगों को 7.1% और बुजुर्गों को 7.6% ब्याज देता है। यह दरें 14 जून से लागू हैं, पैसा जमा करने के लिए यह बढ़िया बैंक है।

फेडरल बैंक- फेडरल बैंक 6.8% दर पर आम लोगों को और 7.3% बुजुर्गों को ब्याज देता है। यह नई दरें हैं और यह पैसे निवेश करने के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद बैंक है।

ICICI बैंक- आईसीआईसीआई बैंक आम लोगों को 6.7% और बुजुर्गों को 7.2% ब्याज देता है। यह दरें । से 15 महीने की FD पर मिलती हैं।

HDFC बैंक- एचडीएफसी बैंक 6.6% आम लोगों को और 7.1% बुजुर्गों को ब्याज देता है। यह दरें 24 जुलाई से लागू हैं, और इससे आप अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते है।

SBI बैंक- एसबीआई बैंक आम लोगों को 6.8% और बुजुर्गों को 7.3% ब्याज देता है. यह दरें 15 जून से लागू हुई हैं। यह बैंक पैसों को सुरक्षित रखने के लिए भरोसेमंद माना जाता है।

केनरा बैंक आम लोगों को 6.85% और बुजुर्गों को 7.35% ब्याज देता है, यह दरें 15 जून से लागू हुई हैं और यह पैसा जमा करने का अच्छा विकल्प है।

PNB- पंजाब नेशनल बैंक 6.85% आम लोगों को और 7.35% बुजुर्गों को ब्याज देता है। यह दरें 1 अक्टूबर से लागू हुई हैं और यह एफडी के लिए भरोसेमंद बैंक है।

आप इन सारे बैंक में से FD कराने के लिए एक बैंक चुन सकते है और अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×