Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

iPad Mini New Model: एप्पल इंटेलिजेंस के साथ हुआ नया आईपैड लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

iPad Mini New Model: एप्पल इंटेलिजेंस के साथ हुआ नया आईपैड लॉन्च

11:32 AM Oct 16, 2024 IST | Ritika Jangid

iPad Mini New Model: एप्पल इंटेलिजेंस के साथ हुआ नया आईपैड लॉन्च

Advertisement

Apple ने खास एप्पल इंटेलिजेंस मॉडल के साथ नया आईपैड मिनी लॉन्च किया है। इस 7वीं जेनरेशन के मॉडल को A17 Pro चिपसेट की सपोर्ट के साथ पेश किया गया है

नए आईपैड मिनी पर एप्पल पेंसिल प्रो से काम कर सकेंगे। एप्पल ने आईपैड मिनी को तीन साल के बाद अपडेट किया गया है

वहीं, इसमें सबसे बड़ा अपडेट ये भी है कि एप्पल अब आईपैड मिनी में बेस स्टोरेज के तौर पर 128GB ऑफर करता है। चलिए इस फोन की कुछ खासियतों के बारे में जानते हैं

एप्पल इंटेलिजेंस में नए राइटिंग टूल्स और नया Siri सपोर्ट जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। वहीं, डिसप्ले की बात करें तो आईपैड मिनी में 8.3 इंच का डिस्प्ले साइज है

नया आईपैड मिनी ट्रू टोन और P3 वाइड कलर के लिए एप्पल की लिक्विड रेटिना टेक्नोलॉजी के साथ आती है

बता दें कि नया आईपैड मिनी Wi-Fi 6E को सपोर्ट करता है। नए आईपैड मिनी में 12MP का रियर कैमरा शामिल किया है जो बेहतर डायनेमिक रेंज के साथ आता है

स्मार्ट डॉक्यूमेंट स्कैनिंग के लिए इसमें SmartHDR 4 की सपोर्ट मिलेगी। फ्रंट में 12MP का कैमरा भी है। इसके कलर्स की बात करें ये चचार कलर ऑप्शन में आएगं, जिसमें ब्लू, वॉयलेट, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे हैं

एप्पल आईपैड मिनी तीन स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। 128GB, 256GB और 512GB। 128GB वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये होगी

23 अक्टूबर से एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और एप्पल BKC और एप्पल साकेत स्टोर समेत ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर नए आईपैड मिनी की बिक्री शुरू हो जाएगी

Advertisement
Next Article