Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Apple ने लॉन्च किया अब तक का Best iPad Pro, स्क्रीन का नहीं कोई जवाब

11:43 AM May 09, 2024 IST | Aastha Paswan

iPad Pro: Apple अपने ग्राबकों के लिए कई गैजेट्स लेकर आता है। और काफी लोग इसे खरीदते भी है। बता दें Apple इस बार अपने ग्राहकों के लिए  नया उपकरण लेकर आया है। Apple ने खास डिस्प्ले, दमदार चिप के साथ बाज़ार में नया आईपैड प्रो 2024 पेश कर दिया है। इस प्रोडक्ट को ऐपल का काफी दमदार टैबलेट बताया जा रहा है। जानिए इसकी सभी खासियत और इसकी कीमत के बारे में।

Highlights

Apple ने पेश किया iPad Pro मॉडल

Apple ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट iPad Pro (2024) को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट आईपैड प्रो ‘टेंडेम OLED’ स्क्रीन से लैस है बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब कंपनी ऐसा डिस्प्ले दे रही है, और इससे पहले के जेनरेशन का ‘प्रो’ मॉडल दो साल पहले मिनी-LED के साथ आया था। Apple iPad Pro (2024) 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें कंपनी के 2022 मॉडल के मुकाबले पतले बेज़ेल्स हैं. ये Apple की M4 चिप से लैस है, और इसमें 2TB तक स्टोरेज मिलती है, और iPadOS 17 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

Advertisement

इस साल लॉन्च हुआ मॉडल

इस साल, Apple ने iPad Pro (2024) को अपने लेटेस्ट 10-कोर M4 चिप से लैस किया है, जिससे ये कंपनी द्वारा अब तक लॉन्च किया गया सबसे पावरफुल टैबलेट बन गया है, यहां तक ​​कि कंपनी के MacBook Pro और MacBook Air मॉडल भी इसके M3 चिप्स पर चलते हैं।

कंपनी का कहना है कि M4 चिप सिर्फ आधी बिजली का इस्तेमाल करते हुए iPad Pro (2022) मॉडल में इस्तेमाल की गई M2 चिप के समान परफॉर्मेंस प्रदान करती है। Apple का ये भी कहना है कि लेटेस्ट iPad Pro मॉडल पर ऑन-डिवाइस AI कामों के लिए न्यूरल इंजन में सुधार किया गया है।

iPad Pro की खासीयत

iPad Pro (2024) मॉडल में 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले हैं. दोनों मॉडल में 120Hz (प्रोमोशन) रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, ट्रू टोन सपोर्ट और P3 वाइड कलर गैमट कवरेज के साथ Apple की नई टेंडेम OLED स्क्रीन हैं।

Apple का कहना है कि इन नए अल्ट्रा रेटिना XDR डिस्प्ले में एक एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है जो 30Hz और 120Hz के बीच है. ग्राहकों के पास 1TB और 2TB iPad Pro (2024) मॉडल पर नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले ग्लास ऑप्शन सेलेक्ट करने का विकल्प भी होगा

बात करते हैं इसकी कीमत पर

भारत में iPad Pro (2024) की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके 11-इंच स्क्रीन और वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले बेस मॉडल के लिए है। जबकि इसके Wifi सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। इस बीच, iPad Pro (2024) के 13-इंच वाले वाई-फाई और वाई-फाई सेल्युलर वेरिएंट के लिए मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये रखी गई है।

Apple का कहना है कि नया iPad Pro 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके 11-इंच मॉडल की कीमत 99,900 रुपये (256GB), 1,19,900 (512GB), 1,59,900 रुपये (1TB), और 1,99,900 रुपये (2टीबी)। इस बीच, 13-इंच iPad Pro की कीमत 1,29,900 रुपये (256GB), 1,49,900 रुपये (512GB), 1,89,900 रुपये (1TB), 2,29,900 रुपये (2टीबी)।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article