iphone 16 PRO Max price Drop: Big Billion Days Sale में तगड़ा ऑफर, iphone 16 PRO में 42 हजार रुपये की बंपर छूट!
iphone 16 PRO Max price Drop: Flipkart की वर्ष की सबसे बड़ी Big Billion Days Sale 2025, 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को हर सामान पर तगड़ा ऑफर मिलने वाला है। स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, और अन्य गैजेट्स की कीमतों पर भारी छूट मिलने वाली है। इतना ही नहीं सेल के दौरान बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स और लिमिटेड टाइम डिस्काउंट्स भी दिए जाएंगे। iphone 16 की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिल सकती है।
Flipkart Big Billion Days sale
Flipkart की बिग बिलियन डेज़ सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। इस सेल में सस्ती कीमत में लैपटॉप, TV और स्मार्टफोन समेत कई सामानों को कम कीमत और डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने का सुनहरा मौका है। इस दौरान न सिर्फ कीमतें कम होंगी, बल्कि EMI, एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प भी मिलेंगे। यदि आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह समय सबसे बेहतर हो सकता है।
iphone 16 Price on Sale
Big Billion Days में सबकी नजर पिछले साल लॉन्च हुए iphone 16 पर टीकी हुई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को Apple ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया था और अब Flipkart में 128GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये है। माना जा रहा है कि सेल में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 51,999 तक हो सकती है जिससे इस स्मार्टफोन में भारी छूट मिलने वाली है।
iphone 16 PRO Max Price Drop
iphone 16 के PRO मॉडल पर भी भारी छूट मिलने वाली है। बता दें कि कंपनी ने इसे 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया था और अब Flipkart में 128GB वेरिएंट की कीमत 1,12,900 रुपये है। माना जा रहा है कि सेल में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 69,999 तक हो सकती है जिससे इस स्मार्टफोन में भारी छूट मिलने वाली है।
iphone 16 Price Drop Reason
Apple ने अभी iphone 17 Series को भारतीय बाजार समेत वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है जिससे माना जा रहा है कि iphone 16 Series समेत अन्य Series की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिल सकती है। बता दें कि iphone 17 Series में शानदार स्मार्टफोन के कारण पुराने iphone की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।