iPhone 17 Pro Max vs iPhone 16 Pro Max: Camera, Design समेत होंगे ये बड़े बदलाव
iPhone 17 Pro Max vs iPhone 16 Pro Max: Apple इस साल अपना बड़ा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट का नाम कंपनी ने "Awe Dropping" रखा है। उम्मीद है कि इसी कार्यक्रम में iPhone 17 सीरीज को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
IPhone 17 Pro Max vs IPhone 16 Pro Max: जानें कितना होगा अलग?
हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज़्यादा चर्चा iPhone 17 Pro Max को लेकर हो रही है, जिसे अब तक का सबसे एडवांस और ताकतवर iPhone कहा जा रहा है।चलिए जानते हैं कि iPhone 16 Pro Max के मुकाबले इस बार नए मॉडल में क्या खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
iPhone 17 Pro Max vs iPhone 16 Pro Max: Battery
iPhone 17 Pro Max में Apple एक बड़ी बैटरी देने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो पिछले मॉडल यानी iPhone 16 Pro Max में दी गई 4,676mAh बैटरी से बड़ी है। बैटरी की साइज बढ़ने के कारण फोन का मोटापा भी थोड़ा बढ़ सकता है। यह फोन 8.25mm की बजाय लगभग 8.75mm मोटा हो सकता है।
iPhone 17 Pro Max vs iPhone 16 Pro Max: Camera
इस बार सेल्फी कैमरा में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। iPhone 17 Pro Max में फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का हो सकता है, जो पहले के 12MP कैमरे से दोगुनी क्वालिटी देगा। इससे यूजर्स को 2x ज़ूम या क्रॉप करने पर भी बेहतर रिजल्ट मिलेगा, बिना क्वालिटी खराब हुए।
iPhone 17 Pro Max vs iPhone 16 Pro Max: ट्रिपल 48MP Camera सेटअप
Apple इस बार कैमरा सिस्टम को और दमदार बनाने की योजना में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro Max में तीनों कैमरे 48MP के हो सकते हैं। खास बात यह है कि पिछली बार टेलीफोटो लेंस सिर्फ 12MP का था, जिसे अब 48MP किया जा सकता है।
हालांकि इस बार ऑप्टिकल ज़ूम थोड़ा कम होकर 3.5x हो सकता है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 5x ज़ूम दिया गया था। लेकिन इस कमी को 8K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे नए फीचर से पूरा किया जा सकता है, जो कि पहले की 4K क्वालिटी से एक बड़ा अपग्रेड होगा।
Apple iPhone 17 Series Price in India
- iPhone 17 सीरीज के फीचर और डिजाइन में बदालव के साथ ही कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है। आईए जानते है भारत में इस सीरीज की क्या कीमत हो सकती है।
- iPhone 17 की कीमत लगभग ₹79,900 हो सकती है (बेस मॉडल)।
- iPhone 17 Pro की कीमत लगभग ₹1,45,000 हो सकती है।
- iPhone 17 Air की अनुमानित कीमत ₹90,000 के आसपास बताई जा रही है।
- iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,65,000 तक रखी जा सकती है।
iPhone 17 Pro Max vs iPhone 16 Pro Max: नया आकर्षक कलर
Apple पहली बार अपने iPhone Pro मॉडल में एक नया और अनोखा रंग पेश कर सकता है। यह रंग होगा Fiery Orange, जो खासकर युवा वर्ग को आकर्षित कर सकता है। इसके अलावा पुराने पसंदीदा रंग जैसे ब्लैक, ग्रे, सिल्वर और डार्क ब्लू भी उपलब्ध रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Apple iPhone 17 Series Launch Date Confirmed: खत्म हुआ इंतजार, बड़े बदलाव के साथ लॉन्च होगी सीरीज