Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

iphone 17 Series Kab Launch hogi? जानें इंडिया में कितनी होगी कीमत?

03:52 PM Jul 23, 2025 IST | Amit Kumar
iPhone 17

iPhone 17 Series Kab Launch Hogi: आपको जानकर हैरानी होगी Apple की अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 17 Series लंबे समय से सुर्खियों में है। इस बार कंपनी कुछ नए और बड़े बदलाव करने जा रही है। इस सीरीज में एक नया मॉडल iPhone 17 Air भी देखने को मिल सकता है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी जानकारी, कीमत, लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Series सितंबर 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकती है। खासकर 8 से 11 सितंबर के बीच इसकी लॉन्चिंग का अनुमान है। आमतौर पर Apple हर साल अपने नए iPhone मॉडल्स सितंबर महीने में ही लॉन्च करता है। लॉन्च के साथ ही फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो सकते हैं और इस दौरान कई ऑफर्स भी मिलने की उम्मीद है।

कौन-कौन से मॉडल होंगे शामिल?

इस बार iPhone 17 Series में चार मॉडल आने की संभावना है:

भारत में क्या iphone 17 Series Price List?

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार iPhone 17 सीरीज की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है:

Advertisement

iphone 17 Series New Features

लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस बार Apple कुछ नए डिजाइन चेंज ला सकता है। जानिए क्या हो सकता है नया:

यह भी पढ़ें: Apple iphone 17 pro leaks: सितंबर में हो सकता है लॉन्च, डिजाइन में बदलाव संभव, जानें कीमत

Apple आईफोन 17 pro leaks: Apple के iphone ने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है। अब इंतजार है तो आईफोन 17 के लॉन्च होने का। बता दें कि यूजर्स को iPhone 17 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है और अब कई लीक खबरें भी सामने आ रही है। लीक खबरों के अनुसार iPhone 17 के सेगमेंट में आईफोन 17, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air भी पेश किया जाएगा। साथ ही कई डिजाइन और कैमरे में बदलाव भी उम्मीद है। विस्तार से जानते है किआईफोन 17 में क्या संभावित फीचर शामिल किए जा सकते है।

मिल सकता है अल्यूमिनियम फ्रेम

बात अगर आईफोन 17 pro features की करे तो इसमें शानदार कैमरा और डिजाइन में भी बदलाव की उम्मीद है। Apple iphone 17 pro leaks के अनुसार माना जा रहा है कि अब iphone में अल्यूमिनियम फ्रेम मिलने की संभावना है। बता दें कि पहले सिर्फ बेस मॉडल में अल्यूमिनियम फ्रेम को शामिल किया जाता था लेकिन अभी सभी मॉडल में यह फ्रेम दिया जा सकता है जिससे स्मार्टफोन हल्का और मजबूत रहेगा।

केसा होगा iPhone 17 Camera Setup

iPhone 17 में बेहतर कैमरा और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि मेन कैमरा 48MP का और फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 MP का कैमरा मिलने की संभावना है। ट्रिपल रियर कैमरा में मेन लेंस, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। बेहतर कैमरा के साथ ही AI फीचर को भी शामिल किया जा सकता है।

Advertisement
Next Article