W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone 17 Series Launch Date Leaked: Apple ने कर दी भारी Mistake, गलती से बताई लॉन्च की डेट

01:03 PM Aug 22, 2025 IST | Himanshu Negi
iphone 17 series launch date leaked  apple ने कर दी भारी mistake  गलती से बताई लॉन्च की डेट
iPhone 17 Series Launch Date Leaked

iPhone 17 Series Launch Date Leaked: Apple अब तेजी से भारत में विस्तार कर रहा है। भारत में स्टोर खोलने से लेकर Made In India के तहत स्मार्टफोन बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच कंपनी ने iPhone 17 Series की लॉन्च डेट को लेकर भारी Mistake कर दी है। बता दें कि Apple TV App पर एक Event Invite के दौरान iPhone 17 Series के लॉन्च की डेट लिखी हुई थी, जिससे माना जा रहा है कि इसी लीक डेट पर ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। वहीं बाद में कंपनी ने इस पोस्ट को हटा दिया था।

iPhone 17 Series Launch Date Leaked

लीक खबरों के अनुसार 9 सितंबर को iPhone 17 Series लॉन्च हो सकती है और माना जा रहा है कि Apple के Event की तारीख का ऐलान अगस्त महीने में किया जा सकता है। बता दें कि अभी सीरीज के लॉन्च होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक खबरों के अनुसार सितंबर में यह सीरीज लॉन्च हो सकती है।

iPhone 17 Series Launch Date Leaked
iPhone 17 Series Launch Date Leaked

कौन-कौन से मॉडल होंगे शामिल?

इस बार iPhone 17 Series में चार मॉडल आने की संभावना है।

iPhone 17
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 Air (नया और सबसे स्लीम मॉडल)

Apple iPhone 17 Series Price in India
Apple iPhone 17 Series Price in India

Apple iPhone 17 Series Price in India

iPhone 17 सीरीज के फीचर में बदालव के साथ ही कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है। आईए जानते है भारत में इस सीरीज की क्या कीमत हो सकती है।

  • iPhone 17 की कीमत लगभग ₹79,900 हो सकती है (बेस मॉडल)।
  • iPhone 17 Pro की कीमत लगभग ₹1,45,000 हो सकती है।
  • iPhone 17 Air की अनुमानित कीमत ₹90,000 के आसपास बताई जा रही है।
  • iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,65,000 तक रखी जा सकती है।

ALSO READ: iphone 17 Series Kab Launch hogi? जानें इंडिया में कितनी होगी कीमत?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×